Rajasthan News: राजस्थान के करौली में एक मामला सामने आया है, जहां जिले के महावीरजी थाना क्षेत्र में एक 20 वर्षीय छात्रा के साथ रेप करने का मामला सामने आया है. वहीं घटना से दुखी छात्रा ने गम्भीरी नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि राहगीरों ने छात्रा को नदी में छलांग लगाते देख लिया और तुरंत छात्रा को बाहर निकालकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां छात्रा का इलाज जारी है.


आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज
छात्रा के द्वारा गम्भीरी नदी में छलांग लगा लेने की सूचना पर छात्रा के परिजन अस्पताल पहुंचे तब छात्रा ने परिजनों को अपने साथ हुए रेप की घटना से अवगत कराया. छात्रा के परिजनों ने आरोपी निजी शिक्षक रूप सिंह जाटव के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और पीड़ित छात्रा का मेडिकल कराकर जांच शुरू कर दी है.   


फर्स्ट ईयर की है स्टूडेंट्स
पीड़िता छात्रा के परिजनों ने बताया की 20 वर्षीय छात्रा बीए फर्स्ट ईयर में पढ़ रही है और छात्रा की परीक्षा चल रही थी. छात्रा का परीक्षा केंद्र श्रीमहावीर जी के निजी कॉलेज में आया था. आरोपी शिक्षक रूप सिंह जाटव छात्रा के परिजनों का परिचित था. इसलिए छात्रा के परिजनों ने छात्रा को निजी शिक्षक रूप सिंह के साथ बाइक पर परीक्षा देने के लिए भेज दिया.


अस्मत लुटने के दुखी थी छात्र
परीक्षा दिलवाने के बाद निजी शिक्षक रूप सिंह छात्रा को वापस लाते समय रास्ते में छात्रा के साथ रेप किया. अस्मत लुटने से दुखी छात्रा ने गम्भीरी नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की जिसको राहगीरों ने बचाया है. मामला दर्ज करा दिया है. 


ये भी पढ़ें


Dholpur News: स्कूल के टॉयलेट की छत पर चढ़कर छात्राओं को झांकता था मनचला, फिर एक दिन...


Rajasthan: बूढ़े मां-बाप को घर में नहीं रखने के तेजी से बढ़ रहे मामले, जानिए क्या हैं इसको लेकर कानून