Bharatpur News: भरतपुर के इन पांच कस्बों में बंद किया गया इंटरनेट, जानिए- क्या है वजह?
Bharatpur Sadhu Protest: राजस्थान के भरतपुर जिले के पसोपा गांव में पहाड़ियों पर खनन बन्द कराने को लेकर साधुओं के द्वारा डेढ़ साल से धरना दिया जा रहा है. बाबा हरिबोल दास ने आत्मदाह की चेतावनी भी दी थी.
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के पसोपा गांव में साधुओं के द्वारा लगभग डेढ़ साल से पहाड़ियों पर खनन बन्द कराने को लेकर धरना दिया जा रहा है. कुछ दिन पहले बाबा हरिबोल दास द्वारा आत्मदाह की चेतावनी दी गई थी, जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन बाबा अपनी मांग पर अड़े रहे. उनकी मांग थी कि ब्रज क्षेत्र के कृष्ण भगवान की क्रीड़ा स्थली की पहाड़ियों पर खनन कार्य बंद किया जाये और उस क्षेत्र को वन क्षेत्र घोषित किया जाये.
बाबा नारायण दास टावर पर चढ़ गए
सरकार ने कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को बातचीत के लिए भेजा था. कल शाम को वार्ता भी हुई लेकिन आज बाबा नारायण दास सुबह करीब 6 बजे टावर पर चढ़ गए थे. नारायण दास के टावर पर चढ़ने की सूचना पर प्रशासन के अधिकारी और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. बाबा नारायण दास से उनके साथी साधु-संत और अधिकारी लगातार नीचे उतरने के लिए हाथ जोड़ रहे हैं लेकिन बाबा नारायण दास नीचे नहीं उतरे. पिछले 9 घंटे से बाबा नारायण दास ने कुछ नहीं खाया है. उनकी मांग है की, जब तक सरकार की तरफ से अवैध-खनन को रोकने और उसे वन क्षेत्र घोषित करने का लेटर नहीं आ जाता तब तक वह नीचे नहीं उतरेंगे.
आंदोलन को देखते हुए की गई नेटबंदी
बाबा नारायण दास के टावर पर चढ़ने के बाद संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने आदेश जारी कर कल बुधवार दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट बंद करने के आदेश दिए हैं. संभागीय आयुक्त ने आदेश जारी कर भरतपुर जिले के डीग, नगर, कामां, पहाड़ी और सीकरी कस्बे में कल बुधवार तक ब्रॉडबैंड और नेट पूरी तरह से बंद करने के आदेश ब्रॉडबैंड कम्पनियों को दिये हैं.
Rajasthan News: राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा का दावा- प्रदेश में ओमिक्रोन से नहीं हुई किसी की मौत
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश का दौर जारी, जानिए कहां-कहां हो सकती है बरसात