Death threat to Lawyer of Salman Khan: बॉलीवुड अभिनेता (Bollywood Actor) सलमान खान (Salman Khan) के वकील हस्तीमल सारस्वत (Advocate Hastimal Saraswat) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार धमकी देने वाले ने एक पत्र लिखकर सारस्वत के पुराने हाईकोर्ट जुबली चेंबर के ऑफिस में पर्ची डाली थी. पर्ची मिलने पर हस्तीमल सारस्वत (Hastimal Saraswat)) ने महामंदिर पुलिस (Police) थाने में पहुंचकर मामला दर्ज कराया. पुलिस ने हस्तीमल सारस्वत की सुरक्षा को बढ़ा दिया है. घर और ऑफिस की सुरक्षा में जवानों को तैनात किया गया है. धमकी मामले को लेकर कहा जा रहा है कि इममें लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) की करतूत के संकेत मिल रहे हैं.
हस्तीमल सारस्वत ने अभिनेता सलमान खान के काला हिरण शिकार वाला केस लड़ा है. इससे पूर्व में भी हस्तीमल सारस्वत को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी, उस दौरान पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया था. सारस्वत को धमकी मिलने के बाद उनकी शिकायत एक बार फिर पुलिस ने दर्ज कर ली है, जिसमें बताया है कि धमकी भरा पत्र ऑफिस की कुंडी में डाला गया था. पुलिस पत्र का सारस्वत के ऑफिस में डालने वाले आरोपी की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- Ajmer News: सलमान चिश्ती के बयान पर दरगाह दीवान बोले- 'तालिबानी सोच को भारत में नहीं पनपने देंगे, चाहे जो हो'
सलमान खान के पिता को भी मिल चुकी है धमकी
कुछ दिन पहले सलमान खान के पिता सलीम खान को भी ऐसे ही खत द्वारा जान से मारने की धमकी मिली थी. बता दें कि अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना लॉरेंस बिश्नोई ने एक पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में पुलिस के आला अधिकारियों के सामने मीडिया से बात करते हुए सलमान खान को कोर्ट परिसर में ही मारने की धमकी दी थी.
सलमान को ऐसे दी थी लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी
लॉरेंस ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अभी तो हमने दिखाया ही क्या है, दिखाएंगे, सलमान खान को मार कर दिखाएंगे, इसी कोर्ट परिसर में मारेंगे. सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत को कुछ वर्षों पहले भी जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद शिकायत मिलने पर पुलिस ने उन्हें सुरक्षा गार्ड मुहैया करवाया था.
यह भी पढ़ें- Jodhpur News: पानी की कमी होगी दूर, जोधपुर में बन रहे 90 कृत्रिम वाटर रिचार्ज डैम, किसानों को होगा ये फायदा