Rajasthan News: अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे सीएम के सलाहकार सयंम लोढ़ा, काली कंबल वाले बाबा को बताया चमत्कारी
Jaipur News: सीएम गहलोत के सलाहकार लोढ़ा कंबल वाले बाबा के पालड़ी-एम गांव में लगे शिविर में गए और वहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे सामने बाबा ने 5 मरीजों को ठीक किया.
Jaipur News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा (Sanyam Lodha) आज इस विज्ञान और मेडिकल के युग में अंधविश्वास को बढ़ावा देते दिखाई दे रहे हैं. गुरुवार को विधायक लोढ़ा कंबल वाले बाबा (Kambal wale baba) के शिविर में गए और वहां जाकर जनता को संबोधित किया. संयम लोढ़ा शिविर में कंबल वाले बाबा का बखान करते नजर आए. उन्होंने बाबा को चमत्कारी बताते हुए कहा कि कंबल वाले बाबा ने मेरी आंखों के सामने 5 मरीजों को ठीक किया. इतने बड़े पद पर बैठा जब कोई व्यक्ति इस तरह की बातें बोलता है तो भोली-भाली जनता अक्सर इसे सच मान लेती है.
विधायक बोले- बाबा ने मेरे सामने ठीक किये 5 मरीज
बता दें कि काली कंबल वाले बाबा ने पालड़ी-एम गांव में शिविर लगा रखा है. बाबा द्वारा लकवा, पोलियो, कैंसर जैसी लाइलाज बीमारियों का कंबल फेरकर इलाज करने का दावा किया जा रहा है. वहीं रही-सही कसर विधायक संयम लोढ़ा ने पूरी कर दिया. उन्होंने अपनी आंखों के सामने बाबा द्वारा 5 मरीजों को ठीक करने की बाद कहकर इस अंधविश्वास को और बढ़ावा दे दिया.
दूर-दूर तक बज रहा कंबल वाले बाबा का डंका
बता दें कि इन दिनों काली कंबल वाले बाबा का डंका दूर-दूर तक बच रहा है, जहां देखो वहां बाबा के ही चर्चे हैं. बाबा पर विश्वास करने वाले लोग मानते हैं कि इनके छूने मात्र कैंसर, लकवा, टीवी जैसे असाध्य रोग मिनटों में दूर हो जाते हैं. ये भी कहा जाता है कि जो व्यक्ति सालों से बोल नहीं रहे वह भी इनके हाथ लगाने से तुरंत बोलने लगते हैं.
बाबा जहां भी कैंप लगाते हैं वहां मरीजों की भारी भीड़ लग जाती है. हैरानी की बात ये है कि मरीज इस बात को कबूल करते हैं कि बाबा के इलाज के बाद अब वह बेहतर महसूस कर रहे हैं. बाबा न कोई दवाई देते हैं, न कोई जड़ी बूटी. वह केवल मरीज पर कंबल फेरते हैं और मरीज तुरंत ठीक हो जाता है. हालांकि इसका हकीकत से कितना वास्ता है यह वही बता सकता है जिसने बाबा से इलाज कराया हो.
यह भी पढ़ें:
Baran News: बारां में कॉलेज का लोकार्पण करेंगे राज्यपाल कलराज मिश्र, 1 करोड़ की लागत से बदली सूरत