Sardarshahar by Election: राजस्थान बेरोजगार महासंघ का ऐलान, कांग्रेस को वोट ना देने के लिए जाएंगे घर-घर
उदयपुर में पंचायती राज और चुरू जिले की सरदार शहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने ऐलान किया है कि मांग नहीं जाने पर कांग्रेस के खिलाफ प्रचार किया जाएगा.
![Sardarshahar by Election: राजस्थान बेरोजगार महासंघ का ऐलान, कांग्रेस को वोट ना देने के लिए जाएंगे घर-घर Rajasthan News Sardarshahar by Election of Churu unemployed youths announce not to vote for Congress ANN Sardarshahar by Election: राजस्थान बेरोजगार महासंघ का ऐलान, कांग्रेस को वोट ना देने के लिए जाएंगे घर-घर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/05/c18ed92ea4fb222311d2780fe11a9ab91667640113373211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan By Election: राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्र में उपचुनावों की घोषणा हो गई है. कहीं पंचायती राज चुनाव होंगे तो कहीं विधानसभा की खाली सीट को भरा जाएगा. अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले उपचुनाव पार्टियों के लिए लिटमस टेस्ट माना जा रहा है. 'बेरोजगार' युवाओं ने भी मोर्चा खोल दिया है. उपचुनाव से पहले बेरोजगार घर-घर जाएंगे और कांग्रेस का विरोध करेंगे. कांग्रेस को वोट ना देने का प्रचार करेंगे. गुजरात में 35 दिन से राजस्थान सरकार के खिलाफ सत्याग्रह पर बैठे बेरोजगार महासंघ के युवाओं ने घोषणा की है.
राजस्थान बेरोजगार महासंघ का बड़ा ऐलान
उदयपुर में पंचायती राज और चुरू जिले की सरदार शहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि युवा बेरोजगारों की 20 सूत्री मांगों को लेकर 35 दिन से गुजरात के अहमदाबाद में जारी सत्याग्रह 27 नवंबर तक चलेगा.
उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार युवा बेरोजगारों की मांगों को पूरा नहीं करती है तो 28 नवंबर से 5 दिसंबर तक चूरू के सरदार शहर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ सैकड़ों युवा बेरोजगार घर-घर जाकर हराने के लिए प्रचार करेंगे. उसके बाद भारत जोड़ो यात्रा में राजस्थान के युवा बेरोजगार जायेंगे और फिर 9 फरवरी से पूरे प्रदेश के गांव गांव ढाणी ढाणी में कांग्रेस के खिलाफ युवा जागृति अभियान चलाया जाएगा. इस संघ से अगर युवाओं का जुड़ाव हुआ तो कांग्रेस के लिए भारी पड़ सकता है.
बजट में की गई घोषणा को पूरा करने की मांग
उपेन यादव का कहना है कि युवा मंत्री की गई किसी मौखिक मांग के लिए सत्याग्रह नहीं कर रहे हैं. बजट में की गई घोषणा की मांग कर रहे हैं. मगर सरकार 20 सूत्री मांगों को मानने के लिए तैयार नहीं है. सीएम अशोक गहलोत वार्ता के लिए युवाओं को बुला भी रहे हैं. 27 नवंबर तक गुजरात आने वाले राजस्थान के मंत्रियों का हाथ जोड़ा जाएगा और पैर पकड़ा जाएगा. फिर भी नहीं माने तो उपचुनावों में विरोध करेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)