Jodhpur News: जोधपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की तलाशी के दौरान अमेरिकन पर्यटक के पास सैटेलाइट मोबाइल मिलने से रविवार को हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने संयुक्त पूछताछ और जांच की गई सैटेलाइट फोन उपयोग में न लेने की वजह से जांच के बाद अमेरीकी पर्यटक को छोड़ दिया गया


तलाशी लेने पर मिला मोबाइल
एयरपोर्ट पुलिस थानाधिकारी रमेन्द्र सिंह ने बताया कि अमरीका निवासी नेडियल अपनी पत्नी और परिजन के साथ दिल्ली जाने के लिए हवाई अड्डे पहुंचा. उसे इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली जाना था. यात्रियों के सामान की जांच के दौरान सीआइएसएफ को उसके पास संदिग्ध सामग्री होने का पता लगा. तलाशी लेने पर उसके पास सैटेलाइट फोन मिला. जिससे वहां हड़कंप मच गया. सीआइएसएफ की सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) देरावरसिंह और थानाधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मी एयरपोर्ट पहुंचे. अमरीकन पर्यटक को पूछताछ के लिए थाने लाया गया, जहां पुलिस के साथ-साथ सीआइडी (जोन) व अन्य खुफिया एजेंसियों ने उससे संयुक्त और अलग-अलग पूछताछ की.


नहीं किया इस्तेमाल
सैटेलाइट फोन के संबंध में एनआइए को भी सूचित किया गया. जांच में सामने आया कि अमरीकन पर्यटक ने सैटेलाइट फोन अभी तक उपयोग में नहीं लिया था. इसकी पुष्टि होने पर पुलिस ने औपचारिकता पूरी कर अमरीकन पर्यटक को छोड़ दिया. जो बाद में एक भारतीय गाइड के साथ ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुआ. जबकि उसकी पत्नी व परिजन को हवाई मार्ग से पहले ही दिल्ली भेज दिया गया. 


इसलिए लाए थे सैटेलाइट फोन
वहीं जांच में सामने आया कि उनका बेटा बीमार है और डॉक्टर से संपर्क करने के लिए सैटेलाइट फोन साथ में लिया था. लेकिन इसकी जरूरत ही नहीं पड़ी. पर्यटक, उसकी पत्नी और परिजन दो दिन पहले सड़क मार्ग से जोधपुर घूमने आए थे. इनके साथ गाइड भी आया था. जोधपुर घूमने के बाद रविवार को फ्लाइट से दिल्ली लौट रहे थे. इस संबंध में दिल्ली दूतावास में सूचित किया गया है. जहां पर्यटक को मंगलवार को बुलाया गया है.


ये भी पढ़ें


Udaipur Murder Case: उदयपुर में आज कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील, रात आठ बजे तक रहेगी छूट


Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना 106 नए केस मिले, 948 हुए एक्टिव मरीज