Rajasthan News: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और प्रभारी अरुण सिंह ने एक साथ कांग्रेस की सरकार पर हमला बोला है. इन दोनों नेताओं ने सरकार से सवाल किए और आरोप भी लगाया है. आमेर के राधाकिशनपुरा और जालसू में पूनिया ने जन आक्रोश यात्रा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर किसानों और युवाओं से वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. वहीं राहुल गांधी से सवाल भी किया है. 


पूनिया ने पूछा राजस्थान में सस्ता पेट्रोल और डीजल कब मिलेगा ? वहीं अरुण सिंह ने नागौर शहर और नागौर देहात दोनों जिलों का दौरा किया. वो खिंवसर,नागौर ,छोटी खाटू ( डीडवाना),  इन्दौखा (मकराना) ,मंगलाना (परबतसर), भिंडा (नावां ) में जन आक्रोश यात्राओं में शामिल भी हुए.


अपराध का मुद्दा विपक्ष ने उठाया


डॉ. सतीश पूनिया ने कहा, "प्रदेश की कानून-व्यवस्था बिगड़ चुकी है. प्रदेश में कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. लूट हत्या, डकैती, गैंगवार प्रदेश में आम बात हो गई है. राजधानी जयपुर से लेकर पूरे राजस्थान की शांतिप्रिय पहचान थी, लेकिन कांग्रेस के कुशासन में ये पहचान धूमिल हो चुकी है. प्रदेश के व्यापारी और आमजन भय के माहौल में जी रहे हैं और पूरा प्रदेश गैंगस्टरों और माफियाओं के शिकंजे में है." 


सीएम अशोक गहलोत नहीं निभा पा रहे  नैतिक कर्तव्य- सतीश पूनिया


पूनिया ने कहा, "मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुर्सी बचाने के चक्कर में राज्य की जनता के प्रति अपने नैतिक कर्तव्य नहीं निभा पा रहे हैं." उन्होंने कहा "जिस प्रदेश की कानून व्यवस्था अच्छी होती है, वहां निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ते हैं, लेकिन पिछले चार वर्षों में कांग्रेस शासन में जंगलराज जैसे हालात बनने से इन्वेस्टर्स यहां रुचि नहीं ले रहे हैं." पूनिया ने कहा, "प्रदेश के व्यापारियों पर आए दिन हमले हो रहे हैं, जो बड़ी चिंता का विषय है."


झूठे सपने दिखाकर सत्ता में आई है कांग्रेस


वहीं अरूण सिंह ने जन आक्रोश यात्रा में लग रही सभाओं और चौपालो को संबोधित किया. साथ ही आरोप पत्र का वितरण किया, और मोबाइल से सभी की शिकायतें जन आक्रोश यात्रा के नबंर पर दर्ज कीं. अरूण सिंह ने कहा "कांग्रेस ने जनता को झूठे सपने दिखा कर और झूठा वादा करके सत्ता की कुर्सी हथिया ली है और जनता परेशान है." उन्होंने कहा "राहुल गांधी को हाइवे और चमचमाती सड़कों को छोड़ कच्ची बस्तियों, अस्पतालों की तरफ जाना चाहिए था."


Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी ने पकड़ा जोर, चूरू में 7 डिग्री पहुंचा पारा, जानिए- आपके शहर में कैसा है मौसम?