Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले सियासी अटकलों के साथ-साथ नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है. राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनियां एक इंटरव्यू में सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. इसके अलावा सचिन पायलट के भविष्य को लेकर भी बयान दिया. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
'अपनी ही पार्टी को कमजोर करने का रहा इतिहास'
दरअसल, सतीश पूनियां ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि राज्य के अतीत से वाकिफ लोग इस बात से सहमत होंगे कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का अपनी ही पार्टी को कमजोर करने का इतिहास रहा है. पूनियां ने आगे कहा, "हर बार जब उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में राज्य की बागडोर संभाली, तो उनकी सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर काफी बढ़ गई, जिससे पार्टी को कम सीटें मिलीं. 2003 में कांग्रेस को 56 सीटें मिलीं जो 2013 में घटकर 21 रह गईं. लेकिन बीजेपी के मामले में ऐसा नहीं है. हमने अच्छा स्कोर बनाए रखा है. 2003 में हमने 78 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस को 96 और 2018 में बीजेपी को 73 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस को 99 सीटें."
'पायलट हमारे कार्ड में नहीं'
वहीं राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की भविष्य की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर पूनियां ने कहा कि सचिन पायलट अभी हमारे कार्ड में नहीं हैं. दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मतभेद के बीच अक्सर ये कयास लगाए जाते हैं कि अगर कांग्रेस ने सचिन पायलट को सीएम फेस नहीं बनाया तो क्या पायलट बीजेपी ज्वॉइन करेंगे. हालांकि बीजेपी अध्यक्ष के इस बयान के बाद सियासी अटकलों पर विराम लगेगा.
'चुनाव के दौरान क्यों उठाया जा रहा मुद्दा'
सतीश पूनियां ने ईआरसीपी, संजीवनी घोटाला आदि जैसे गहलोत द्वारा उठाए गए मामलों पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, "सीएम पार्टी की अंदरूनी कलह और अपनी सरकार की विफलताओं को कवर करने में असमर्थ हैं और इसलिए इस तरह के मुद्दे बनाए हैं." पूनियां ने कहा कि चुनाव के दौरान अब संजीवनी का मुद्दा क्यों उठाया जा रहा है? जब एजेंसी मामले की जांच कर रही है तो सीएम एसओजी की तरह केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मां पर आरोप क्यों लगा रहे हैं? ये सभी सवाल इशारा करते हैं कि सीएम हार चुके हैं.
ये भी पढ़ें