Udaipur News: उदयपुर शहर के सवीना थाना क्षेत्र में एक हत्या का मामला सामने आया हैं. बताया जा जा रहा है कि पत्नी के कमरे में लेटकर मोबाइल पर गाना सुनने से पति इतना नाराज हुआ कि उसने सिलेंडर उठाकर सिर पर मार दिया. इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

हत्या के 18 घंटे बाद भी पत्नी के पास लेटा


इस वारदात को अंजाम देने के बाद 18 घंटे तक पति अपनी पत्नी के पास ही लेटा रहा. जब बाहर बदबू आने लगी, तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के आने के बाद  मामला सामने आया. इसके साथ ही पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पति ने हत्या की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार करते हुए पुलिस के सामने इस पूरी वारदात का खुलासा कर दिया है.

यह हुई वारदात

थानाधिकारी योगेंद्र व्यास ने बताया कि चित्तौड़गढ़ का रहने वाला आरोपी पति बाबूलाल सुथार ने एक माह पहले ही सोनू सुथार से नाता शादी की थी. बाबूलाल सुथारी का काम करता था और सविना थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था. आगे उन्होंने बताया कि पड़ोसियों ने थाने पर सूचना दी कि बाबूलाल और उसकी पत्नी कल शाम से घर के अंदर है और सुबह बाहर नहीं निकले. घर के अंदर से काफी बदबू आ रही है. पुलिस पहुंची और दरवाजा खोलकर देखा तो कमरे में काफी खून था. महिला का सिर फटा था और उसका पति अचेत पड़ा हुआ था. इसके बाद पुलिस ने पति को उठाया और हॉस्पिटल भेजा. वहीं, महिला के शव को मोर्चरी में शिफ्ट किया. दरअसल, पत्नी की हत्या का बाद इस शख्स ने खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी. उसने अपना गला कटर से काट लिया था. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

पति ने बताई ये कहानी

थानाधिकारी योगेंद्र व्यास ने बताया कि बाबूलाल से हत्या के बारे में पूछताछ की. इस दौरान उसने बताया कि पत्नी मुझपर बहुत शक करती थी. सुथारी का काम करता हूं, जिसके सिलसिले में कई बार 2-3 दिन तक बाहर भी जाना पड़ता है. इसमें भी साथ आने की जिद करती थी. उसे घर छोड़कर आने की बात कहता, तो भी नहीं जाती थी. इसी कारण पिछले 3 दिन से झगड़ा चल रहा था. इसी बीच एक दिन पहले जब घर पहुंचा, तो वह बाहर खड़ी होकर महिला से बात कर रही थी. उसे अंदर बुलाया, तो शक की ही बात कर रही थी. गुस्सा आया, तो पास में सिलेंडर पड़ा था, जिससे उठाकर उसके ऊपर फेक दिया. उसके मरने के बाद मैंने अपना भी गला काट लिया, लेकिन मैं नहीं मरा.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Corona Update: सवाई माधोपुर में 4 विदेशी पर्यटक कोरोना पॉजिटिव, जयपुर के RUHS में भर्ती