Udaipur News: कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुई हाथापाई, कांस्टेबल की वर्दी फाड़ी
Udaipur News: कांस्टेबल करणाराम की रिपोर्ट पर 4 वकीलों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है.
Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला एसडीएम कोर्ट चेम्बर में वकील के आत्मदाह करने पर वकीलों का आक्रोश थम नहीं रह है. अब उदयपुर कोर्ट में वकील और पुलिस आमने सामने आ गए हैं. यही नहीं विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई तक की नौबत आ गई. विवाद के बाद पुलिस कांस्टेबल की वर्दी तक फाड़ दी गई. मामला ज्यादा बढ़ता देख कुछ वकील और पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव किया जिससे मामला शांत हुआ. इसके बाद जिस कांस्टेबल के साथ मारपीट हुई थी उसने चार वकीलों के खिलाफ शहर के भूपालपुरा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.
यह कहना है कांस्टेबल का जिसके साथ मारपीट हुई
उदयपुर जिले के फलासिया थाने में तैनात कांस्टेबल करणाराम ने बताया, "पॉक्सो के एक मामले में पेशी थी, जिसके लिए मैं शुक्रवार को कोर्ट गया था. वहां फाइल रखी तो जज साहब ने बैठने को कहा. इसके बाद मैं बेंच पर बैठ गया, इतने में कुछ देर बाद काफी संख्या में वकील आए. उन्होंने नाम पूछा और कहा कि आज पेशी नहीं होगी जाओ. उनसे कारण पूछा तो सब गुस्से में आकर हाथापाई पर उतर आए और वर्दी फाड़ दी. फिर अन्य पुलिसकर्मियों के साथ खींचतान हुई."
4 वकीलों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज
थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि कांस्टेबल करणाराम की रिपोर्ट पर 4 वकीलों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. इधर वकीलों ने बताया कि सीकर में वकील के आत्मदाह मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन के बाद कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया था. कोर्ट में भी इसी कारण से गए थे. वहां हो रही पेशी के लिए वकील और पुलिस दोनों को मना किया था. इस बीच विवाद हो गया.
Rajasthan Jobs Alert: राजस्थान में 10वीं पास के लिए रेलवे ने निकाली वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन