Rajasthan News: राजस्थान में सेकेंड ग्रेड टीचर परीक्षा पेपर लीक के मुख्य आरोपी सुरेश ढाका के अधिगम कोचिंग सेंटर पर आज सुबह प्रशासन का बुलडोजर चला. जेडीए प्रशासन ने अतिक्रमण का हवाला देकर यह कार्रवाई की है. वहीं पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी सुरेश ढाका और भूपेंद्रसारण अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. मिली जानकारी के अनुसार दोनों भागकर नेपाल गए है. 


जयपुर विकास प्राधिकण के ने बताया था कि कोचिंग की बिल्डिंग दो आवासीय प्लॉट को मिलाकर बनाई गई थी. इस कार्नर प्लाट पर कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग बनी हुई है. उसमें सरकारी जमीन भी दबाई गई है. वर्तमान में इस बिल्डिंग में अधिगम कोचिंग के नाम से कोचिंग क्लासेज का संचालन किया जा रहा था. गुर्जर की थड़ी में सुख विहार स्थित इस कोचिंग इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग का मौका मुआयना कर रिपोर्ट तैयार करने के बाद बिल्डिंग के मालिक और कोचिंग संचालक को नोटिस जारी किया गया था.


जेडीए ने जारी किया था नोटिस
पेपर लीक मामले के मास्टर माइंड सुरेश ढाका के अधिगम कोचिंग को जेडीए ने शुक्रवार को धारा-32 और 72 के तहत नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. इसमें जेडीए ने बिल्डिंग मालिक को 3 दिन में अवैध निर्माण को हटाने और नोटिस का जवाब देने का समय दिया था. नोटिस का जवाब नहीं देने और अवैध निर्माण को नहीं हटाने के कारण जेडीए ने बिल्डिंग के अवैध हिस्से को ध्वस्त कर दिया.


बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा था निशाना
वहीं पेपर लीक मामले पर बीजेपी नेता और पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी (Prabhulal Saini) ने सरकार पर निशाना साधा था. सैनी ने आरोप लगाया था कि सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा कर रही है. प्रदेश में युवा बेरोजगारों को न तो भत्ता मिल रहा है और न ही नौकरी. देश में 30 फीसदी से ज्यादा युवा बेरोजगार राजस्थान में हैं. भर्ती परीक्षाओं के पेपर आउट हो जाते हैं.



ये भी पढ़ें


Rajasthan Chunav में कांग्रेस से टिकट पाने के लिए करना होगा ये काम, पार्टी प्रभारी ने दी अहम जानकारी