Jodhpur News: राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में बच्चियों और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को देखते हुए सेल्फ डिफेंस के गुर सीखना की बहुत जरूरत है. सेल्फ डिफेंस सीखने के लिए समाज काफी जागरूक हो चुका हैं. इसी सिलसिले में राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सेल्फ डिफेंस गुर सिखाने के लिए राजस्थान पुलिस व जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी दी है जिससे प्रदेश में महिलाओं के संबंधित बढ़ रहे अपराधों पर रोकथाम की जाए.


राजस्थान पुलिस और जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र में बच्चियों व महिलाओं मैं बेड टच -गुड टच, सेल्फ डिफेंस के साथ कानूनी जानकारी देने के लिए अलग-अलग क्षेत्र में अलग अलग समय पर कैंप लगाए जा रहे हैं. जोधपुर के रातानाडा क्षेत्र में जोधपुर पुलिस और जनप्रतिनिधि के सहयोग से सेल्फ डिफेंस का तीन दिवसीय आयोजन किया गया इस आयोजन में बच्चियों के साथ वृद्ध महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया. सेल्फ डिफेंस के गुर सीखे कभी गंभीर परिस्थिति में फंस जाए तो अगले को चारों खाने चित कैसे किया जाए सिखाया गया इस कैंप में कानूनी जानकारी के साथ इमरजेंसी नंबरों की भी जानकारी दी गई. 


बुजुर्ग महिलाओं ने भी लिया भाग
इस कैंप में आईं 55 साल की मंजू देवी ने सेल्फ डिफेंस के गुर सीखे. यही नहीं मंजू देवी अपनी चारों बच्चियों को भी अपने साथ इस कैंप में लेकर आए सभी ने मिलकर सेल्फ डिफेंस गुड टच बैड टच व कानूनी जानकारी ली. मंजू देवी का कहना है कि मुझे जैसे ही पता चला कि सेल्फ डिफेंस का कैंप हमारे क्षेत्र में लग रहा है तो मैंने सोच लिया कि मुझे तो जाना ही है लेकिन चारों बच्चियों को भी सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाने हैं और समाज को बताना है कि मारी छोरीयां भी छोरा सू कम नहीं है कोई आंख उठाकर भी नहीं देखे सभी महिलाओं को अपनी बच्चियों के लिए आगे आना चाहिए और सेल्फ डिफेंस सीखना जरूरी है.


बच्चियों में दिखा उत्साह
जोधपुर पुलिस कांस्टेबल ने बताया कि सेल्फ डिफेंस के इस कैंप में सीखने आने वाली बच्चियों में दिखा भारी उत्साह देखा गया. बच्चियों के साथ महिलाएं भी इस कैंप में पहुंची और उन्होंने भी सभी तरह के गुर सीखे घरेलू महिलाएं भी सीखने के लिए आगे आ रही हैं. इस तरह के कैंप का आयोजन शहर में अलग-अलग जगह किया जा रहा है जिसके प्रति लोगों में भारी उत्साह है. 


महिलाओं को गुर सीखने जरूरी
वहीं पार्षद ललित गहलोत ने बताया कि समय तेजी से बदल रहा है और महिलाओं के प्रति अपराध भी तेज गति से बढ़ रहे हैं. इसको लेकर महिलाओं को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखना जरूरी इसीलिए हमनें हमारे क्षेत्र में एक केम्प का आयोजन राजस्थान पुलिस के सहयोग से शुरू किया है. जोधपुर पुलिस डीसीपी ईस्ट अमृता दुहान के सहयोग से महिला कॉन्स्टेबल के साथ मिलकर आयोजन किया इस आयोजन में हर उम्र की महिलाएं व छात्राएं शामिल हुई और सभी ने सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग बढ़ चढ़ कर भाग लिया इस कैंप के सफल होने के बाद हमने निर्णय लिया है कि आगामी दिनों में इससे बड़ा कैंप करेंगे.


ये भी पढ़ें


Kota News: IIT-NIT ज्वाइंट काउंसलिंग की च्वाइस फिलिंग खत्म, 23 सितंबर को शूरू होगा अगला राउंड


Kota NIA Raids: कोटा और बारां में NIA की कार्रवाई, PFI से जुड़े लोगों से की पूछताछ