Indian Railways News: उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के जोधपुर मंडल (Jodhpur Division) में सात दिवसीय 'क्लीन ट्रेन' (Clean Train) अभियान शुरू किया गया है. स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Rail Swachh Bharat Mission) के तहत इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. कार्यक्रम के तहत रेलवे अधिकारी (Railway Officers) ट्रेन में पर्याप्त सफाई (Cleaning) और रेलवे स्टेशन (Railway Stations) पर मूलभूत यात्री सुविधाओं (Passenger Amenities) का निरीक्षण करेंगे और कमियों को दूर करने के हरसंभव उपाय किए जाएंगे.
जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय (Jodhpur Divisional Railway Manager Geetika Pandey) ने बताया कि इस अभियान के तहत रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, शौचालयों, कूड़ेदान, रिटायरिंग रूम में बिस्तर आदि की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि स्टेशन पर तैनात सफाईकर्मियों (Sweepers) को हर हाल में स्वच्छता बनाए रखने और उस मैं गुणवत्ता लाने को कहा गया है. इस स्वच्छता सप्ताह के लिए रेल मंत्रालय ने पूर्व में निर्देश जारी किए थे.
जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक ने यह कहा
जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि इस अभियान के दौरान सभी रेलवे स्टेशनों पर रेलगाड़ियों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों में पानी, रोशनी और सफाई जैसे मूलभूत सुविधाओं को जांचने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की गई है.
अपर मंडल रेल प्रबंधक ने यह कहा
अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज जैन (Additional Divisional Railway Manager Manoj Jain) ने बताया कि इस दौरान प्लेटफॉर्म पर पीने के पानी, नलों की सफाई और डस्टबिन की व्यवस्था पर खास नजर रखी जाएगी. इस सफाई सप्ताह में रेलवे कर्मचारियों की हिस्सेदारी को भी सुनिश्चित किया जाएगा. रेलवे बोर्ड के सभी जोन में इस तरह का स्वच्छता सप्ताह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. साथ ही इस अभियान में रेलवे कर्मचारियों और अफसरों को जोड़ने का भी निर्देश दिया गया है. बता दें कि सफाई अभियान की सफलता के लिए स्टेशनों पर उच्च अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई जा रही है. सफाई अभियान संबंधी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड के पास भेजी जाएगी.
यह भी पढ़ें- Kota News: अब दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक की तरह कोटा में खुलेंगे जनता क्लिनिक, दवाओं के साथ फ्री मिलेंगी ये सुविधाएं
पहले दिन इन ट्रेनों की साफ-सफाई की गई दुरुस्त
क्लीन ट्रेन अभियान के तहत पहले दिन जोधपुर-इंदौर रणथंबोर एक्सप्रेस सुपर फास्ट, जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस, जोधपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस, जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपर फास्ट एक्सप्रेस, जोधपुर बांद्रा टर्मिनस सूर्यनगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जोधपुर-दिल्ली मंडोर एक्सप्रेस सुपरफास्ट, बाड़मेर-हरिद्वार-ऋषिकेश एक्सप्रेस, बाड़मेर-दिल्ली मालाणी एक्सप्रेस और बाड़मेर-जयपुर एक्सप्रेस की साफ-सफाई सुनिश्चित की गई.
जोधपुर डीआरएम गीतिका पांडेय ने कहा कि साफ सफाई एक सतत प्रक्रिया है और स्टेशनों-प्लेटफॉर्म और यात्री गाड़ियों को साफ रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है. इसकी नियमित जांच की जाती है और जहां कोई कमी पाई जाती है वहां सुधारात्मक कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा कि अब कम ही शिकायतें मिलती है, फिर भी शिकायतों को दूर करने के लिए रेलवे द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.