Ajmer News: भड़काऊ भाषण देने वाले गौहर चिश्ती को सात दिन की पुलिस रिमांड, मुन्नवर को जमानत
Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने और विवादित नारा लगाने वाले खादिम सैयद गौहर चिश्ती को कोर्ट ने सात की पुलिस रिमांड पर भेजा है.
Gauhar Chishti on Police Remand: राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) में दरगाह के बाहर बीजेपी (BJP) की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ भड़काऊ भाषण (Provocative Speech) देने और विवादित नारा (Controversial Slogan)लगाने वाले खादिम सैयद गौहर चिश्ती (Khadim Syed Gauhar Chishti) को अदालत (Court) ने सात दिन पुलिस रिमांड (Police Remand) पर भेजा है. गौहर चिश्ती अब 22 जुलाई तक पुलिस (Police) की न्यायिक हिरासत में रहना होगा. वहीं, गौहर को हैदराबाद (Hyderabad) में पनाह देने वाले आरोपी अमानुल्लाह (Amanullah) उर्फ मुनव्वर को जमानत दे दी गई है.
आरोपी गौहर चिश्ती ने बीते 17 जून रो अजमेर दरगाह के बाहर नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था और विवादित नारा लगवाया था. उसे पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार शाम जिला न्यायाधीश के समक्ष पेश किया. जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
पुलिस ने गौहर चिश्ती को ऐसे दबोचा
एसपी चूनाराम जाट ने बताया कि उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज के पकड़े जाने के बाद गौहर चिश्ती एक जुलाई को जयपुर से फ्लाइट में बैठकर हैदराबाद भाग गया था. उदयपुर हत्याकांड में आरोपियों के तार अजमेर से जुड़े होने की बात सामने आने के बाद से ही अजमेर पुलिस गौहर की तलाश में जुटी थी. पुलिस ने वेश बदलकर गौहर चिश्ती की तलाश की. पकड़े जाने से पहले उसने भागने का प्रयास किया लेकिन हैदराबाद पुलिस के सहयोग से उसे धर दबोचा गया. हैदराबाद में उसे पनाह देने वाले अहसानुल्लाह को भी पकड़ा गया.
यह भी पढ़ें- Bharatpur News: मंदिर विवाद में पुजारी को मिला धमकी भरा पत्र, ABVP कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
गौहर चिश्ती पर है यह आरोप
बीते 17 जून को दोपहर तीन बजे कॉन्स्टेबल जयनारायण जाट की ड्यूटी निजाम गेट पर थी. इसी दौरान वहां कुछ खादिमों ने गेट पर पूर्व से निर्धारित मौन जुलूस की शर्तों का उल्लंघन करते हुए लाउड स्पीकर पर भाषण दिया. कॉन्स्टेबल ने लिखित रिपोर्ट देकर बताया कि गौहर चिश्ती को पूर्व में समझाइश देने बावजूद उसने भड़काऊ भाषण के साथ नारेबाजी की. उस वक्त दरगाह के सामने ढाई से तीन लोगों की भीड़ थी. गौहर के खिलाफ धार्मिक स्थल से हिंसा के लिए भीड़ को उकसाने और हत्या का आह्वान करने का मामला दर्ज किया गया है. वीडियो के आधार पर पुलिस चार अन्य को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
चिश्ती का विवादों से पुराना नाता
गौहर चिश्ती का विवादों से पुराना नाता रहा है. उसके खिलाफ कोतवाली थाने में पहले भी दो मुकदमे दर्ज हुए हैं. कुछ दिनों पहले खुफिया पुलिस ने उसे संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी. कोतवाली थाना पुलिस की मदद से उसके मोबाइल फोन को भी खंगाला गया लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिलने पर पूछताछ के बाद छोड़ दिया था. गौहर पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र प्रथम की रैकी करने का भी आरोप लगा था.
गौैहर चिश्ती के खिलाफ दर्ज हैं ये तीन मामले
गौहर चिश्ती के खिलाफ कोतवाली थाने में 2011 में खारीकुई क्षेत्र स्थित एक मस्जिद पर कब्जे को लेकर उपजे विवाद पर मुकदमा दर्ज है जो अदालत में विचाराधीन है. दूसरा मामला भी कोतवाली थाने में 2019 में दर्ज है, यह जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की आपातकालीन इकाई में चिकित्सकों से मारपीट के आरोप में है जो अदालत में विचाराधीन है. तीसरा मामला गत दिनों विवादित नारा लगाने पर दरगाह थाने में दर्ज हुआ था. विवादित नारे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस जांच में सामने आया कि सैयद गौहर चिश्ती के तार उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल की हत्या से जुड़े हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Bundi News: बूंदी पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस, लोगों में विश्वास जगाने के लिए उठाया कदम