Rajasthan Administrative Reshuffle: राजस्थान में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के सात, भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के चार और भारतीय वन सेवा (IFS) के सात अधिकारियों का तबादला किया गया है कार्मिक विभाग ने रविवार देर रात तबादला सूचियां जारी कीं. सूचियों के अनुसार, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष सुधांश पंत को राजस्थान लोक प्रशासन संस्थान (रीपा) का नया महानिदेशक बनाया गया है कुमारपाल गौतम को आबकारी आयुक्त बनाया गया है, जो अब तक राजस्थान अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (आरयूआईडीपी) के परियोजना निदेशक थे स्थानीय स्वशासन विभाग के सचिव जोगा राम अब आरयूआईडीपी परियोजना निदेशक होंगे.
मंजू राजपाल, ग्रामीण विकास विभाग में सचिव के तौर पर ट्रांसफर
केके पाठक और नम्रता वृष्णि को वित्त विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया मंजू राजपाल को ग्रामीण विकास विभाग में सचिव के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
जिन चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें परम ज्योति, योगेश दधीच, देवेंद्र कुमार विश्नोई और आलोक श्रीवास्तव शाकिल हैं परम ज्योति को उप महानिरीक्षक (पुलिस खुफिया), योगेश दधीच को पुलिस अधीक्षक (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप), देवेंद्र कुमार विश्नोई को पुलिस अधीक्षक (भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी)- बीकानेर) और आलोक श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक (एसीबी-कोटा) के पद पर तैनात किया गया है सूची के अनुसार, सात आईएफएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है.
इससे पहले अशोक गहलोत सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 27 अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. साथ ही 11 एसडीओ और एक एसडीएम का भी तबादला किया गया था. रविवार देर रात इसको लेकर राज्य के कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए गए थे. इस आदेश के तहत आकाश तोमर को परिवहन राज्य मंत्री बृजेंद्र ओला का विशिष्ट सहायक, विवेक कुमार को राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड का सचिव व रजनी सिंह को अतिरिक्त आयुक्त (भू प्रबंध) पद पर तैनात किया गया है.
दो आरएएस के ट्रांसफर को किया गया निरस्त
वहीं इसके अलावा विभाग ने इसके दो आरएएस के पहले किए गए तबादलों को निरस्त किया है. जबकि बेगूं के उपखंड अधिकारी मुकेश मीणा को पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा है. इस तबादला सूची में जनप्रतिनिधियों की डिजायर का ख्याल रखा गया है.
एसडीएम मुकेश कुमार एपीओ
कार्मिक विभाग के आदेश के मुताबिक सुरेश कुमार यादव को भरतपुर का नया एडीएम बनाया गया है. आरएएस मुकेश कुमार कायथवाल और संतोष गोयल का ट्रांसफर निरस्त कर दिया गया है. वहीं बेंगू एसडीएम मुकेश कुमार मीना की जगह कैलाश चंद गुर्जर को एसडीओ लगाया गया है. मुकेश कुमार को एपीओ कर दिया गया है.
इससे पहले IPS का हुआ था तबादला
इससे पहले अशोक गहलोत सरकार ने उदयपुर हत्याकांड के बाद 32 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया था. इसमें उदयपुर के आईजी हिंगलाज दान और एसपी मनोज कुमार का ट्रांसफर किया गया था.