Bharatpur News: दुकानदारों के हत्थे चढ़े चोर के साथ जमकर मारपीट, दुकान के बाहर खड़ी रही पुलिस
कामां कस्बे में किराना की दो दुकानों में लगातार चार बार चोरी हुई. चोर को सीसीटीवी फुटेज में देखा भी गया. मुकदमा भी दर्ज हुआ लेकिन पुलिस के हाथ चोर की गिरेबान तक नही पहुंच पाए.
![Bharatpur News: दुकानदारों के हत्थे चढ़े चोर के साथ जमकर मारपीट, दुकान के बाहर खड़ी रही पुलिस Rajasthan News shopkeepers of Bharatpur beat up the thief in Bharatpur ann Bharatpur News: दुकानदारों के हत्थे चढ़े चोर के साथ जमकर मारपीट, दुकान के बाहर खड़ी रही पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/23/dc1fffc75e3881b45a9d3afd127817901661240758880210_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharatpur News: भरतपुर जिले के कामां कस्बे में कल देर रात को एक चोर दुकानदारों और व्यापारियों की भीड़ के हत्थे चढ़ गया. व्यापरियों ने इस चोर को मिलकर इतना पीटा की उसकी जान पर बन आई. चोर की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में चोर की जमकर पिटाई की जा रही है.
पिटाई के बाद चोर ने कबूल किया कि वह दिल्ली के संगम विहार का रहने वाला है और वह चोरी की नीयत से ही यहां पर आया था. इससे पहले भी कई बार उसने कामां कस्बे में चोरी की है. चोर ने उनका भी खुलासा कर बताया कि उसने पहले कहां पर चोरियां की और चोरी का सामान कहां बेचा है. उसके बाद व्यापारियों ने उसको पुलिस के हवाले कर दिया.
तमाशबीन बनी रही पुलिस
हैरानी की बात यह रही कि दुकानदारों और व्यापारियों की भीड़ एक दुकान के अंदर शटर बन्द कर इसको पीटती रही खुद इंसाफ करती रही. लेकिन दुकान के बाहर खड़ी पुलिस तमाशबीन बनी रही. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को तुरंत एक्शन लेने का सख्त निर्देश है फिर 100 मीटर की दूरी पर बैठे कामां पुलिस उपाधीक्षक ने अपने दफ्तर से निकल इस भीड़ को रोकने की कोशिश क्यों नहीं की. अब कैमरे पर पुलिस का कोई भी अफसर कुछ बोलने को तैयार नही है.
मुकदमा हुआ दर्ज
दरअसल कामां कस्बे में किराना की दो दुकानों में लगातार चार बार चोरी हुई. चोर को सीसीटीवी फुटेज में देखा भी गया. मुकदमा भी दर्ज हुआ लेकिन पुलिस के हाथ चोर की गिरेबान तक नही पहुंच पाए. ऐसे में पुलिस से बेफिक्र चोर फिर से चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए दिल्ली से कामां कस्बे पहुंच गया. उसी बाजार में जहां उसने पहले से चार बार चोरी की थी. सीसीटीवी में चोर की शक्ल को पहचान चुके दुकानदार और व्यापारियों ने भीड़ के साथ चोर को दबोच लिया और फिर उससे सच उगलवा लिया. व्यापारियों ने कानून का सहारा लेने के बजाय खुद ही कानून को हाथ मे ले लिया .
बता दें कि प्रदेश में मॉब लिंचिंग के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. जब भीड़ ही निरकुंश होकर किसी की जान ले लेती है. ऐसे में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाना बहुत जरूरी है. पुलिस व प्रशासन को भी यह देखना जरूरी है कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वालों से सख्ती से निपटे.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: हनुमानगढ़ में वायुसेना के हेलीकॉप्टर MI-35 की हुई इमरजेंसी लैंडिंग
Jodhpur News: अवैध खनन पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, माफियाओं में मचा हड़कंप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)