Udaipur News: झीलों की नगरी उदयपुर में 28 जून 2022 का दिन कोई नहीं भूल सकता क्योंकि सभी जानते हैं यहां आतंकी हमले में कन्हैयालाल की नृशंस हत्या कर दी गई थी. इस लाइव घटना के वीडियो ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. वहीं अब हाल ही एक रियलिटी शो में कन्हैयालाल हत्याकांड पर एक सिंगर ने रैप सॉन्ग गाया है, जिसने अपने रैप में पूरी घटना के बारे में बताया है कि क्या-क्या हुआ. इस कारण एक बार फिर #kanheyalal ट्रेंडिंग पर चल रहा है. गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रैप सॉन्ग : सर तन से जुदा
इन दिनों वूट पर हसल-2 नाम से एक शो शुरू हुआ है. इस शो के निर्णायक दल में बादशाह जैसे दिग्गज रैप सिंगर हैं. इस शो में प्रतिभागी समाज की बुराइयों को रैप सॉन्ग गाते हैं. ऐसे में एक प्रतिभागी epr ने शो में कन्हैयालाल हत्याकांड आतंकी घटना और कट्टरवाद से देश को बचाने की बात कर हत्याकांड के विभिन्न पहलुओं को रैप म्यूजिक के साथ गाया. सॉन्ग का नाम है सर तन से जुदा. ट्विटर पर #kanhaiyalal और यू-ट्यूब पर kanhaiyalal rapp song से इन गाने को सर्च किया जा सकता है. इस सॉन्ग में आतंकी घटना कैसे हुई, नफरत की आग किस तरफ फैलाई, साथ ही आतंकी घटना के आरोपी गोस मोहम्मद और रियाज अत्तारी के बारे में भी कहा गया है.
यह हुई थी घटना
बता दें कि 28 जून की सुबह कुर्ता सिलवाने के बहाने रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद टेलर कन्हैया लाल की दुकान में घुसे थे. इसके बाद धारदार हथियार से गले पर वार कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इन दोनों के अलावा कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया. इसके साथ ही राजस्थान भर में कर्फ्यू लगा था. घटना के बाद पूरे देश में गुस्सा नजर आया. कई राज्यों में इस घटना को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन भी किए गए.
ये भी पढ़ें