Baran News: बारां के बहन-भाई की जोड़ी का कमाल, कोर्फबॉल अंडर-14 में जीता गोल्ड मेडल
बारां जिला कोर्फबॉल संघ अध्यक्ष महावीर पांचाल ने बताया कि अमन पठान और अलवीना पठान जुड़वा भाई-बहन हैं. दोनों भाई-बहन कक्षा 3, कक्षा 4, कक्षा 5 में बास्केटबॉल का स्टेट टूर्नामेंट खेल चुके हैं.
Baran News: राजस्थान के बारां जिले के जुड़वा भाई-बहन ने कमला कर दिया है. दरअसल मांगरोल गांव निवासी जुड़वा बहन- भाई ने राजस्थान के लिए कोर्फबॉल प्रतियोगिता में पहली बार गोल्ड मेडल जीता है. वहीं एशिया प्रशिक्षण शिविर में भी दोनों का चयन हुआ है. गोल्ड मेडल जीतने के बाद बारां जिले में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. यहां बारां जिला कोर्फबॉल संघ के नेतृत्व में उदयपुर में 7 से 9 अगस्त तक आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बारां की टीम भीलवाड़ा से हारी, लेकिन प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के कारण 14 वर्ष आयु वर्ग की राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश में होने वाली प्रतियोगिता में मांगरोल के अलविना पठान व अमन पठान का चयन हो गया.
हिमाचल में जीता गोल्ड मेडल
राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता से पहले 28 से 30 अगस्त तक जयपुर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद हिमाचल प्रदेश में 1 से 4 सितंबर तक आयोजित राष्ट्रीय कोर्फबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर महाराष्ट्र की टीम को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया. जिले के मांगरोल निवासी जुड़वा बहन-भाई ने रविवार को हिमाचल के सोलन में आयोजित अंडर 14 कोर्फबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीते हैं. पिछले तीन साल से कोर्फबॉल का अभ्यास कर रहे थे.
इस साल कोर्फबॉल सबजूनियर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया, तो राष्ट्रीय पदक जीता है. इसके साथ ही राजस्थान टीम के 5 खिलाड़ियों का बेंगलुरु में होने वाले एशियन कैंप प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया है. इससे पहले चार माह पहले कजाकिस्तान में आयोजित हैंडबाल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मांगरोल के बालापुरा गांव निवासी प्रियंका मीणा एशिया कप गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.
ऐसे चला खेल का कारवां
बारां जिला कोर्फबॉल संघ अध्यक्ष महावीर पांचाल ने बताया कि अमन पठान और अलवीना पठान जुड़वा भाई-बहन हैं. दोनों भाई-बहन कक्षा 3, कक्षा 4, कक्षा 5 में बास्केटबॉल का स्टेट टूर्नामेंट खेल चुके हैं. पिछले तीन साल से कोर्फबॉल का अभ्यास कर रहे थे. इस वर्ष मांगरोल में काफबॉल की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 2 व 3 अगस्त को हुई. इसमें अमन व अलवीना ने भाग लिया. इसमें जीतकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 7, 8, 9 अगस्त को उदयपुर में भाग लिया. वहां पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए इनका चयन राजस्थान की टीम में हुआ है.
आंचरोल में 28, 29, 30 अगस्त को ट्रेनिंग सेशन हुआ. वहीं 1 से 4 सितंबर तक हिमाचल के सोलन में राष्ट्रीय प्रतियोगिता हुई. पूल टीमों को हराकर क्वार्टर फाइनल में हिमाचल प्रदेश को हराया. सेमीफाइनल में जम्मू कश्मीर को हराया. रविवार को फाइनल में महाराष्ट्र की टीम को हराकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीती है. कोर्फबॉल अंडर 14 में राजस्थान ने पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता है. वही अंतरराष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के प्रशिक्षण शिविर के लिए राजस्थान के चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है. जिसमें दो खिलाड़ी बारां जिले के मांगरोल के अलवीना पठान व अमन न चयन हुआ है.
'खेल में रुचि है तो इसे करियर चुने'
गोल्ड मेडल जीतने के बाद एबीपी न्यूज़ से बातचीत में अलवीना पठान ने बताया कि नेशनल प्रतियोगिता जीतकर बहुत अच्छा लग रहा है. जीत में माता - पिता, भाई, कोच का बड़ा योगदान है. अलवीना ने उन खिलाड़ियों के लिए कहा कि जो अपनी रुचि के अनुसार करियर चुने रहे है और खेल में अच्छा कर पा रहे हैं, तो खेलना चाहिए. कड़ी मेहनत से जीत मिली है.
ये बी पढ़ें