(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Deva Gurjar Murder Case: देवा गुर्जर मर्डर केस की अब SIT करेगी जांच, मुंकुंदरा के जंगलों में पुलिस ढूंढ रही कातिल
रावतभाटा- कोटा पुलिस ने 13 आरोपियों में से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी आरोपियों की तलाश के लिए टीमें रावतभाटा के कई इलाकों और मुकुंदरा टाइगर हिल्स के जंगल में दबिश दे रही है.
Deva Gurjar Murder Case: कोटा में हाड़ौती के हाई प्रोफाइल डॉन देवा गुर्जर उर्फ देवा डॉन की निर्मम हत्या के बाद मर्डर मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. डीजीपी एमएल लाठर से अनुमोदन के बाद एडीजी अशोक राठौड़ ने कोटा सिटी एसपी केसर सिंह शेखावत के सुपरविजन में पांच सदस्यीय टीम गठित की गई है, जिसमें एएसपी पारस जैन जांच अधिकारी अधिकारी बनाया है. जबकि एएसपी रामकल्याण, डीएसपी अमर सिंह, साइबर सेल एएसआई प्रताप सिंह भी टीम में शामिल है. एसआईटी गठन के साथ टीम ने जांच को आगे बढ़ाते हुए रावतभाटा सहित कई जगहों पर छानबीन भी की है.
जंगलों में पुलिस दे रही दबिश
रावतभाटा- कोटा पुलिस ने 13 आरोपियों में से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी आरोपियों की तलाश के लिए टीमें रावतभाटा के कई इलाकों और मुकुंदरा टाइगर हिल्स के जंगल में दबिश दे रही है. हथियारों से लेस 200 पुलिस के जवान और कई थानों की पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है. मुकुंदरा टाइगर हिल्स का जंगल घना जंगल है और रावतभाटा से लगता हुआ इलाका है ऐसे में पुलिस को शक है आरोपी जंगल में हो सकते हैं. इसी कड़ी में पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है. पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी जल्द शिकंजे में होंगे.
उत्पात मचाने वाले 30 लोगों पर केस दर्ज
वहीं कोटा पुलिस ने हाईवे पर उत्पात करने के मामले में 30 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरके पुरम थाना पुलिस ने मारपीट, तोड़फोड़ और बस में आग लगाने पर मामला दर्ज किया है. उग्र भीड़ ने वाहनों में तोड़फोड़ कर बस को आग के हवाले किया था. चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में हुई देवा डॉन की हत्या के बाद कोटा-रावतभाटा रोड से लेकर एमबीएस अस्पताल कोटा की मोर्चरी तक मंगलवार को दिनभर ऐसी ही उग्र और हिंसक प्रतिक्रिया देखने को मिली थीं. घटना के बाद आनन-फानन में तीन एएसपी, कई डिप्टी एसपी और सीआई को साथ लेकर भारी जाप्ते के साथ गांवों में पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें
Deva Gurjar Murder: करीबी दोस्त ने रची थी साजिश, अकेला देख की थी देवा गुर्जर की हत्या
Rajasthan: पर्यटकों के बढ़ते ही महंगा हुआ हवाई सफर, जानें क्या कहते हैं एविएशन एक्सपर्ट