Jodhpur News: जोधपुर में डकैती की योजना बना रहे छह बदमाश गिरफ्तार, चार पिस्तौल, 62 जिंदा कारतूस और इतने लाख रुपया बरामद
Rajasthan News: पकड़े गए आरोपियों के पास से चार देसी पिस्तौलें और 62 जिंदा कारतूस बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने मौके से चार कारें और दो टू व्हीलर भी जब्त किया है.
जोधपुर: दीपावली को देखते हुए बाजार में रौनक आ गई है. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. दीपावली पर सोने-चांदी का ज्यादा व्यापार होता है. इसे देखते हुए जोधपुर में एक गैंग सोने-चांदी के व्यापारियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़, डीसीपी पूर्व अमृता दुहान और बनाड़ पुलिस थाना अधिकारी सीताराम खोजा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. इस टीम ने दबिश देकर छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से भारी मात्रा में अवैध हत्यार और कैश मिला. गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ में बताया कि दीपावली के सीजन को देखते हुए वे सोने-चांदी के व्यापारियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे.
कहां से पकड़े गए बदमाश
जोधपुर कमिश्ररेट पुलिस ने रविवार देर रात झालामंड स्थित एक मकान की घेराबंदी कर डकैती की योजना बना रहे छह लोगों को पकड़ा. इनके पास से चार देशी पिस्तौल और 62 जिंदा कारतूस बरामद हुए. मौके से पुलिस ने चार पहिया वाहन और बाइक, साढ़े सात लाख नकदी आदि जब्त किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक रविवार देर रात बनाड पुलिस को सूचना मिली कि झालामंड स्थित एक मकान में कुछ लोग एकत्र होकर डकैती की योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर बना पुलिस ने पुलिस उच्चाधिकारियों को सूचित कर योजना बनाई. इस पर पुलिस ने मकान की घेराबंदी की. बाद में एक साथ मकान में रेड दी. पुलिस को देखकर वहां मौजूद लोगों ने भागने का प्रयास किया. लेकिन वे भागने में नाकाम रहे.
पुलिस का भारी जाब्ता होने की वजह से उन्हें तत्काल मौके पर पकड़ लिया गया. मामला कुडी पुलिस थाना क्षेत्र का होने पर गिरफ्तार लोगों को उन्हें सौंप दिया गया. गिरफ्तार लोगों की पहचान जाजीवाल निवासी रामनिवास विश्नोई, रामपाल विश्नोई, कैलाश विश्नोई, पीथावास निवासी विष्णु विश्नोई, विनायपुरा भवाद निवासी कैलाश विश्नोई, रूड़कली निवासी पुखराज पंवार के रूप में हुई है. वहीं पुलिस की कार्रवाई के दौरान खारडा रणधीर निवासी सुनील जाणी, हाणिया खिंदकोर निवासी सुनील विश्नोई और कानासर निवासी हडमान भाग निकले.
बदमाशों से क्या-क्या बरामद हुआ
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से चार देसी पिस्तौलें और 62 जिंदा कारतूस बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने मौके से चार कारें और दो टू व्हीलर भी जब्त किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से साढे सात लाख रूपये नगद भी बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें