Har Ghar Tiranga: भारत-पाक सीमा के रेतीले टीलों पर जवानों ने फहराया तिरंगा, आजादी के 75 साल पूरे होने का मनाया जश्न
Rajasthan News: 15 अगस्त 2022 को परिवार के साथ मिलकर तिरंगे के सम्मान में राष्ट्रगान गाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
Har Ghar Tiranga: देश की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं. इसके लिए देशभर में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. पश्चिमी राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तिरंगा फहराया जा रहा है. सीमा सुरक्षा बल के जवान और अधिकारी 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर सड़क के गांव में जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इसके साथ सरहद पर तिरंगा फहराकर देशभक्ति का संदेश दे रहे हैं. वे पश्चिमी राजस्थान के साथ भारत-पाकिस्तान सीमा पर रेत के टीलों के बीच तिरंगा लहरा रहे है. वे न केवल भारत बल्कि पाकिस्तान को भी अपनी देशभक्ति का संदेश दे रहे हैं.
सीमा सुरक्षा बल की टीम दोनों हाथों में तिरंगा लेकर जागरूकता फैला रही है. यह खूबसूरत दृश्य सीमा सुरक्षा बल के जवानों की टोली का है. सोशल मीडिया स्टोरी पर अपना वीडियो भी जारी किया है. जिससे जागरूकता के तहत लोगों के बीच घर का तिरंगा फहराना एक महत्वपूर्ण संदेश माना जा रहा है.
75 साल पूरे होने का जश्न
15 अगस्त को देश के सभी नागरिकों को अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक कार्यक्रम चलाया जा रहा है. भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए केंद्र सरकार ने हर घर झंडा अभियान शुरू किया. आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान केंद्र की इस पहल पर केंद्रीय कला, संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय का विशेष अभियान का नेतृत्व कर रहा है.
देशभक्ति को बढ़ावा देने के लिए अभियान
अधिक से अधिक लोगों से इस अभियान में भाग लेने की अपील की जा रही है. यह अभियान लोगों में देशभक्ति को बढ़ावा देने और देश से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है. 15 अगस्त 2022 को अपने घर, संस्थान और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने और परिवार के साथ मिलकर तिरंगे के सम्मान में राष्ट्रगान गाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः