Banswara Crime News: उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इसमें एक बेटे ने महज 100 रुपये के लिए अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. इसमें खास बात ये रही कि हत्या करने के बाद बेटे ने खुद पिता की मौत की थाने में झूठी रिपोर्ट लिखवाई. बेटे ने शिकायत की कि पिता शराब के नशे में गिरे और पत्थर सिर पर लगने से मौत हो गई, लेकिन जब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आई तो शरीर पर कई घाव थे. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पूछताछ की तो छोटे बेटे द्वारा हत्या करना सामने आया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये है पूरा मामला
सज्जनगढ़ थानाधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि 13 मई को थाने पर एक 23 साल के युवक ने रिपोर्ट दी कि उसके पिता की 12 मई शाम को शराब के नशे में पत्थर पर गिरने से मौत हो गई है. इस पर कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज थी और मृतक नानू की बॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आई तो मृतक नानू की बॉडी पर कुल 13 बड़े निशान थे जो कि मारपीट के संबंध थे. नानू की पसलियां टूटी हुईं थी और सिर पर दो गहरे घाव थे. पुलिस ने सबसे पहले इस मामले को हत्या की धाराओं में बदला और उसके बाद जांच शुरू की.
पिता ने 100 रुपए मांगे थे
मामले में जिस बेटे संदेश ने मौत की रिपोर्ट दी वही आरोपी निकला. संदेश के बारे में बड़े बेटे ने गवाही दी थी. बड़े बेटे ने पहले इसलिए गवाही नहीं दी क्योंकि छोटे भाई से डर गया था. पूछताछ में आरोपी छोटे बेटे संदेश ने जवाब दिया कि घटना 12 जुलाई की शाम की है. जब शराब पीकर घर आया तो पिता ने 100 रुपये मांगे थे. नहीं देने पर पिता से कहासुनी हो गई. गुस्सा आने पर पास ही पड़े लट्ठ से आंगन में पिता को गिरा कर तब तक मारता रहा जब तक वह अधमरे नहीं हो गए. फिर गिरने से मौत की कहानी बनाई.
ये भी पढ़ें
Udaipur News: तीन व्यापारियों को गला काटने की धमकी के बाद डर के साए में परिवार, नहीं खोल रहे दुकान
Rajasthan News: राजस्थान में कैदियों को मिलेगा हाई क्वालिटी फूड, सरकार ने बंद की ठेका प्रथा