Rajasthan Crime News: राजस्थान (Rajasthan) के बांसवाड़ा (Banswara) जिले के अरथूना थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिस मुहबोली मां ने युवक को बेटा मानकर पढ़ाया लिखाया और बड़ा किया उसी को उसने धोखा दे दिया. उसने अपने ही घर से लाखों रुपये के गहने चोरी कर लिए. मां को जब पता चला तो पहले उसने बेटे को गहने लाने की मोहलत दी, जब नहीं ला पाया तो थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी बेटे दिपेश को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, चोरी करने के पीछे प्रेमिका का होना सामने आ रहा है, जिसके कारण दिपेश पर कर्ज का बोझ चढ़ गया.


मां ने बताई चोरी की दास्तान


मां शारदा ने मीडिया को बताया कि 18 तोला सोना और 24 तोला चांदी के जेवर (9.50 लाख रुपये) और 1.30 लाख रुपये नगद चोरी हुए थे. महिला ने बताया कि विवाद के चलते वह अपने पति और दो बच्चों से लंबे समय से अलग रह रही है. अकेलेपन को दूर करने के लिए अपने पिता के दूर के रिश्तेदार दीपेश को अपना मुंहबोला बेटा मानते हुए उसे साल 2015 में घर ले आई. उसे खुद के बेटे की तरह रखा. दीपेश पर इतना भरोसा किया कि उसे घर के सारे दस्तावेज से लेकर जेवर और रुपयों का हिसाब वहीं करता था.


शारदा ने आगे बताया कि पिछले साल दशामाता पर्व पर उसने पहनने के लिए जेवर मांगे थे. वह टालमटोल करने लगा तो संदेह होने पर जोर देकर उससे पूछा. इस पर दीपेश ने कबूला कि उसे रुपयों की जरूरत थी, इसलिए उसने जेवर गिरवी रख दिए. दीपेश ने बताया कि गहने गांव में ही एक व्यक्ति के पास गिरवी हैं.


पुलिस रेड में पकड़ा गया था, बचने के लिए कर्जा लिया 


पूछताछ में दिपेश ने बताया कि प्रेमिका के साथ होटल में गया था जहां पुलिस की रेड पड़ गई. इस बात को छुपाने के लिए 2 लाख रुपये का कर्जा लिया था जिसका ब्याज मिलाकर 9 लाख रुपये हो गए. इसे ही चुकाने के लिए कर्जा लिया था.


ये भी पढ़ें-


Jodhpur Crime News: मथानिया टोल बूथ पर बारातियों ने लाठियों से किया हमला, एक कर्मचारी घायल, जानें- पूरा मामला


Rajasthan News: खेत के मेड़ विवाद में शख्स की मौत, पुलिस पर आरोपी को छोड़ने का आरोप, परिजनों ने शव रख कर दिया धरना