Rajasthan News: उदयपुर इन दिनों वीवीआईपी विजिट का तांता लगा हुआ है. शादियों का सीजन और कम सर्द मौसम के कारण यहां कोई ना कोई सेलिब्रिटी आ रहा है. दो दिन पहले अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री सारा अली खान भी यहां आई थी. अब इसी क्रम में शुक्रवार को गायक सोनू निगम एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए. इनके इस दौरे में एक चौकाने वाली वाली बात भी सामने आई. एयरपोर्ट पर एक युवक ने सोनू निगम का गाया हुआ गाना गाया तो निगम इतने खुश हुए और ऐसा किया कि सभी देखने लग गए. इसके बाद युवक का सोनू निगम के साथ फोटो काफी वायरल भी हुआ.
गाना सुन लगाया गले
दरअसल, सोनू निगम गुरुवार को उदयपुर शहर में हुए एक निजी समारोह में हिस्सा लेने आए थे. शुक्रवार को दोपहर को वे मुंबई के लिए रवाना होने से डबोक एयरपोर्ट पहुंचे. यहां डबोक एयरपोर्ट में ही सेवारत युवक विपूल ने उसने मिलने की इजाजत मांगी. इजाजत मिलने के बाद विपुल उनसे मिलने पहुंचे और सोनू निगम द्वारा फिल्म अग्निपथ का गीत 'वो लम्हा कहां था' पेश कर दिया. विपुल को सोनू निगम ने पहले ध्यान से सुना और अगले ही पल उठकर उसे गले लगा लिया. साथ ही उसके गाने की काफी तारीफ भी की. इसके बाद गले मिकते हुए एक फोटो भी खिंचवाया जो वायरल हुआ.
उदयपुर में तापमान और पर्यटक दोनों बढ़े
उदयपुर में इन दिनों मौसम ने काफी बदलाव हो गया है. पिछले करीब एक हफ्ते से सर्दी कम हुई. दिन में हल्की गर्मी और रात में ठंडी हवाएं चल रही है. ऐसे मौसम को देखते हुए पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ गए हैं. साथ ही शादियों का सीजन होने के कारण पर्यटक के साथ वीवीआईपी मूवमेंट भी हो रहा है. बड़ी बात यह है दो साल बाद विदेशी पर्यटक भी काफी आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें