Swadesh Darshan Yatra: स्वदेश दर्शन यात्रा में यात्री सिर्फ 17,370 रुपये में कर सकेंगे दक्षिण भारत की सैर, मिलेगी ये सुविधा
Swadesh Darshan: भारतीय रेलवे ने रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, तिरुपति और मल्लिकार्जुन की दक्षिण भारत यात्रा स्पेशल ट्रेन 22 जून 2022 को चलाने का फैसला किया है.
Indian Railway: भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने श्रद्धालुओं की धार्मिक यात्रा की मांग को ध्यान में रखते हुए जून माह में 10 दिन की रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, तिरुपति और मल्लिकार्जुन की दक्षिण भारत यात्रा स्पेशल ट्रेन 22 जून 2022 को चलाने का फैसला किया है.
व्हाट्सप्प से प्राप्त करें जानकारी
आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक/पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यह ट्रेन 22 जून 2022 को सीकर स्टेशन से सुबह रवाना होकर वाया जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा से यात्रियों को लेते हुए जाएगी . 9 रात/10 दिन के इस पैकेज में यात्रियों को रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, तिरुपति और मल्लिकार्जुन घुमाया जायेगा . इस यात्रा में मल्लिकार्जुन और रामेश्वरम दो प्रमुख ज्योतिर्लिंग शामिल हैं. ट्रेन संबंधी संपूर्ण विवरण व्हाट्सएप्प नंबर 8595930997 और 901094705 से प्राप्त किया जा सकता है.
यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा
इस यात्रा के दौरान नाश्ता, भोजन, गंतव्य स्टेशन पर धर्मशाला में रहने और स्टेशन से धर्मशाला तक बस से लाने और ले जाने की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की गई है . इसके अलावा आईआरसीटीसी एक अनुभवी टूर मेनेजर भी यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए साथ में भेजेगी. इस ट्रेन का किराया 17,370/- प्रति व्यक्ति रखा गया है .
स्वदेश दर्शन ट्रेन में सफर के फायदे
• ट्रेन में स्लीपर क्लास का कंफर्म टिकट मिलता है.
• यात्रियों के ठहरने का इंतजाम किया जाता है.
• यात्रा के दौरान ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा मिलती है.
• ट्रेन के प्रत्येक कोच में एक सिक्योरिटी गार्ड और कोच मैनेजर तैनात होता है.
• आप इस यात्रा के बदले एलटीसी क्लेम कर सकते हैं, जिसके लिए रेलवे आपको यात्रा खत्म होने के बाद सर्टिफिकेट जारी करता है.
कहां मिलेगी जानकारी?
यात्रा की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट या आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय में आकर भी बुकिंग करवा सकते हैं. यात्री व्हाट्सएप्प नंबर 8595930998 और 9001094705 से यात्रा संबंधी पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा इस ट्रेन की बुकिंग सुविधा आईआरसीटीसी की वेबसाइट (www..rctctour.sm.com) पर उपलब्ध है या आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय: 708, 7वी मंजिल, क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जयपुर, (राजस्थान) में आकर भी करवा सकते हैं. ट्रेन से सम्बंधित विवरण फोन/व्हाट्सएप्प 8595930998, 9001094705 से भी लिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-