Bundi News: स्पीकर ओम बिरला ने 18 मिनट में बताई बूंदी के विकास की कार्य योजना, पर्यटन सहित इन क्षेत्रों में होगा आगे
Rajasthan: ओम बिरला ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, उद्योग सहित सभी क्षेत्रों में जनता की भावनाओं के अनुरूप विकास होगा. हम चाहते हैं कि आने वाले कल में बूंदी की एक नई तस्वीर दुनिया को दिखे.
![Bundi News: स्पीकर ओम बिरला ने 18 मिनट में बताई बूंदी के विकास की कार्य योजना, पर्यटन सहित इन क्षेत्रों में होगा आगे Rajasthan News Speaker Om Birla told development plan of Bundi will be ahead tourism and other areas ANN Bundi News: स्पीकर ओम बिरला ने 18 मिनट में बताई बूंदी के विकास की कार्य योजना, पर्यटन सहित इन क्षेत्रों में होगा आगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/18/2d7bb3aff949fe854919bb6c442bba5b1671341857111489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakasthan News: कोटा और बूंदी में हर दिन कुछ ना कुछ नया हो रहा है, कभी बूंदी को निखारा जा रहा है तो कभी कोटा के विकास में चार चांद लगाए जा रहे हैं. दरअसल, इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला निरंतर प्रयासरत रहते हैं. ऐसे में इस बार उन्होंने 18 मिनट में ही बूंदी की परिकल्पना कर इसे नया रूप देने की ठान ली. बूंदी खेल संकुल में अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं का शिलान्यास करने आए लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने उद्बोधन के दौरान बूंदी के विकास की कार्ययोजना बूंदीवासियों के सामने प्रस्तुत की.
ओम बिरला ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, उद्योग, व्यापार, कृषि पशुपालन, परिवहन सहित सभी क्षेत्रों में जनता की भावनाओं के अनुरूप विकास होगा. हम चाहते हैं कि आने वाले कल में बूंदी की एक नई तस्वीर दुनिया को दिखे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि बूंदी का किला देशी-विदेशी सैलानियों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र है. किले को देखने के लिए रात में भी लोग आएं इसके लिए वहां 5 करोड़ रुपये की लागत से फसाड लाइट लगाने की स्वीकृति जारी हो गई है. आने वाले कुछ ही महीने में यह काम पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद किले की अलग ही रंगत नजर आएगी.
लाइट एंड साउण्ड शो की जगह तलाशने आएगी टीम
ओम बिरला ने कह कि बूंदी का इतिहास और गौरवशाली संस्कृति को लाइट एंड साउण्ड शो के माध्यम से भी प्रदर्शित किया जाएगा. इसके लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्री से बात हो गई है. जल्द ही इसके लिए जगह तय करने के लिए दिल्ली से एक टीम बूंदी का दौरा करेगी. उन्होंने कहा कि रामगढ़ विषधारी अभ्यायराण्य में जल्द से जल्द जंगल सफारी प्रारंभ करने के प्रयास किए जा रहे हैं. हमारी कोशिश है कि यहां भारत के अन्य हिस्सों से भी बाघ और वन्यजीव लाए जाएं ताकि यहां के अलग ही प्रकार की डायवर्सिटी उत्पन्न हो. किले, बावड़ियों के साथ जंगल सफारी यहां विदेशी पर्यटकों को लुभाने का प्रमुख माध्यम बने.
केशोरायपाटन मंदिर के लिए 70 करोड़ का प्रोजेक्ट
बिरला ने कहा कि आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केशोरायपाटन मंदिर के आसपास के क्षेत्र में 70 करोड़ से अधिक के विकास कार्य होंगे. सुविधाएं विकसित होने के बाद यहां अधिक संख्या में पर्यटक आएंगे, जिससे क्षेत्र के विकास को नए पंख लगेंगे. मंदिर के आसपास कुछ नए आकर्षण भी तैयार करने की योजना है. इसके साथ ही बूंदी में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है, लेकिन हम चाहते हैं कि यह अस्पताल गंभीर बीमारियों के उपचार का भी प्रमुख केंद्र बने. इसके लिए जिला कलेक्टर को एक नई विंग का प्रस्ताव तैयार करने को कहा है जिसमें सुपरस्पेशलिटी सेवाएं मिलेंगी. इससे बूंदी के लोगों को उपचार के लिए कोटा या जयपुर जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
स्पीकर बिरला ने कहा कि किसानों की परेशानी को देखते हुए बूंदी की कृषि उपज मंडी को भी विस्तार करने की भी योजना है. इसके साथ ही यहां राइस ब्रान ऑयल बनाने वाले उद्योग को लाने की भी कोशिश की जा रही है. हमारी कोशिश है कि किसानों की उपज में वैल्यू एडिशन के माध्यम से किसान की आय में इजाफा किया जाए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)