Udaipur News: देशभर में गणपति बप्पा की धूम मची हुई है और पांडालों में रोजाना विशेष आयोजन किये जा रहे हैं. लेकिन उदयपुर के मुख्य बापू बाजार में गणेश जी के लिए एक विशेष आंगी तैयार करवाई है. आप भी देखकर और सुनकर चौक जाएंगे कि यह आंगी यानी ड्रेस 33 लाख रुपए से ज्यादा की है. इसे श्री स्वास्तिक विनायक गणपति मंडल ने तैयार


ऐसी है उदयपुर चा राजा की विशेष आंगी
बापू बाजार में विराजित 'उदयपुर चा राजा' नाम से प्रसिद्ध गणपति जी की 33 लाख 33 हजार 333 रुपए के नोटों की आंगी धराई है. इसमें 2 हजार रुपए के नोटों से धोती और मुकुट, 500 रुपए के नोटों से हाथ-कवच और 100, 200, 500 रुपए की माला धराई जाएगी. श्री स्वास्तिक विनायक गणपति मंडल के 10 सदस्यों में से एक वैभव अग्रवाल ने बताया कि 100 और 200 रुपए के नोटों को उनके रंगों की वजह से माला में शामिल किया गया है, ताकि इनसे माला आकर्षक और सुंदर दिखे. 


मंडल के लोग करते हैं चंदा इकट्ठा
नोटों की आंगी धराने की परंपरा 5 साल पहले शुरू की थी. हर बार प्रतिमा की ऊंचाई के हिसाब से आंगी की राशि तय होती है. इस बार 7 फीट ऊंचे बप्पा के लिए 33 लाख से ज्यादा की आंगी धराई जाएगी. इसके लिए सभी 10 सदस्य आपसी सहयोग से ही चंदा इकट्ठा करते हैं.


सहयोग राशि को खर्च ना कर अपने घर में रखते
वैभव अग्रवाल ने बताया कि मंडल में 10 सदस्य है और सभी अपनी स्वेच्छा के अनुसार राशि देते हैं. फिर जितनी राशि दी गई है उसे लेते और खर्च ना कर शुभ मानते हुए अपने घर पर रखते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आंगी को बनाने के लिए विशेष कारीगर है और वहीं रोजाना श्रृंगार करता है.


ये भी पढ़ें


Siliserh Lake : सिंगल डे ट्रिप के लिए ये है परफेक्ट स्पॉट, अलवर की सिलीसेढ़ झील का अनुभव नहीं भूल पाएंगे


Indian Railway: अब 1 दिसंबर तक दौड़ेगी अजमेर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन, राजस्थान-यूपी-बिहार के श्रद्धालुओं को मिली राहत