एक्सप्लोरर
Advertisement
Rajasthan की खूबसूरती का अब दुनिया कर सकेगी दीदार, 5 जिलों की खास लोकेशन का ड्रोन से कराया जाएगा Video Shoot
Rajasthan Tourism: राजस्थान के 5 जिलों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने नई पहल की है. इसके तहत स्थलों के वीडियो शूट कराए जाएंगे. ताकि दुनिया राजस्थान की खूबसूरती के दीदार कर सके.
Rajasthan Tourism: राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब पर्यटन विभाग ने नई पहल शुरू की है. इसमें विभाग की तरफ के एक ट्रैवल मैगजीन से सहयोग से राजस्थान के पांच जिलों में ड्रोन से वीडियो शूट कराया जाएगा. इसमें भी हर जिले की खास लोकेशन को ही लिया गया है. यह करने के पीछे मकसद है कि वीडियो में दुनिया राजस्थान की खूबसूरती देखे और राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा पर्यटन बढ़े. विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है और सबसे पहले यह शूट उदयपुर में शुरू होगा.
तीन दिन होगा शूट
उदयपुर पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि आउट लुक ट्रैवलर (इंडियन ट्रेवल मैगजीन) के सहयोग से 13 से 15 जून तक जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर, पाली में ड्रोन से वीडियो शूट करवाएगा. फिर इन वीडियो को डिजिटल प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाएगा. उदयपुर की बात करें तो यहां तीन दिन पिछोला झील, फतहसागर झील, पूर्व राज परिवार से संचालित विंटेज कार म्यूजियम, ऐतिहासिक दूध तलाई, सुखाड़िया सर्कल, गुलाब बाग, लेक पैलेस, झील के पास बर्ड वाचिंग का शूट होगा. यहां झीलों से उठती लहरे, झील के वेट लेंड में उड़ते पक्षी, गणगौर घाट पर कबूतरों को उड़ते हुए, विशाल सुखाड़िया सर्कल आदि को कैमरे में कैद किया जाएगा.
ब्लॉगर से कराया था प्रमोट
पिछले साल की बात करें तो पर्यटन विभाग से उदयपुर, राजसमन्द, बांसवाड़ा में ब्लॉगर से वीडियो शूट कराया था जो कि मानसून से समय हुआ था. इसी कारण इस साल रिकॉर्ड तोड़ पर्यटन आए. बड़ी बात यह की ऐसा पहली बार हुआ कि गर्मी के समय में भी मार्च में 80 हजार से ज्यादा पर्यटन आए. अब फिर से अलग-अलग लोकेशन पर शूट कराया जाएगा जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion