Rajasthan Tourism: राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब पर्यटन विभाग ने नई पहल शुरू की है. इसमें विभाग की तरफ के एक ट्रैवल मैगजीन से सहयोग से राजस्थान के पांच जिलों में ड्रोन से वीडियो शूट कराया जाएगा. इसमें भी हर जिले की खास लोकेशन को ही लिया गया है. यह करने के पीछे मकसद है कि वीडियो में दुनिया राजस्थान की खूबसूरती देखे और राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा पर्यटन बढ़े. विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है और सबसे पहले यह शूट उदयपुर में शुरू होगा.

 

तीन दिन होगा शूट

उदयपुर पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि आउट लुक ट्रैवलर (इंडियन ट्रेवल मैगजीन) के सहयोग से 13 से 15 जून तक जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर, पाली में ड्रोन से वीडियो शूट करवाएगा. फिर इन वीडियो को डिजिटल प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाएगा. उदयपुर की बात करें तो यहां तीन दिन पिछोला झील, फतहसागर झील, पूर्व राज परिवार से संचालित विंटेज कार म्यूजियम, ऐतिहासिक दूध तलाई, सुखाड़िया सर्कल, गुलाब बाग, लेक पैलेस, झील के पास बर्ड वाचिंग का शूट होगा. यहां झीलों से उठती लहरे, झील के वेट लेंड में उड़ते पक्षी, गणगौर घाट पर कबूतरों को उड़ते हुए, विशाल सुखाड़िया सर्कल आदि को कैमरे में कैद किया जाएगा.

 

ब्लॉगर से कराया था प्रमोट

पिछले साल की बात करें तो पर्यटन विभाग से उदयपुर, राजसमन्द, बांसवाड़ा में ब्लॉगर से वीडियो शूट कराया था जो कि मानसून से समय हुआ था. इसी कारण इस साल रिकॉर्ड तोड़ पर्यटन आए. बड़ी बात यह की ऐसा पहली बार हुआ कि गर्मी के समय में भी मार्च में 80 हजार से ज्यादा पर्यटन आए. अब फिर से अलग-अलग लोकेशन पर शूट कराया जाएगा जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें