Kota Tractor Accident: राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) में रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर (Tractor) अनियंत्रित होकर चंबल पुलिया (Chambal Puliya) से नीचे गिर गया. ट्रैक्टर की ट्रॉली पुलिया पर ही अटक गई. ड्राईवर (Driver) भी ट्रैक्टर के साथ नीचे गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर तेज गति से पुलिया से गुजर रहा था. गनीमत यह रही कि ट्रैक्टर जिस जगह गिरा, उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था, जबकी आसपास कई मकान बने हुए हैं. अनियंत्रित ट्रैक्टर जैसे ही पुलिया से नीचे मकानों के बीच गिरा, मौके पर अफरा तफरी मच गई.


हादसाग्रस्त ट्रैक्टर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने ट्रैक्टर चालक को एमबीएस अस्पताल (MBS Hospital) पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि लिफ्ट ऊपर हो जाने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुलिया से कुन्हाड़ी की तरफ नीचे बस्ती में जा गिरा.




ट्रैक्टर पुलिया के पास ही स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय पीर बाबा की मजार की दीवार के पास चालक सहित खाली जगह में गिरा. सूचना पर कुन्हाड़ी पुलिस (Kunhari Police) और 108 एम्बुलेंस (108 Ambulance) मौके पर पहुंची. लोगों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस (Police) ने पुल पर अटकी ट्रॉली हटवाया.


यह भी पढ़ें- Kota News: बांधों पर 24 घंटे नजर, संभावित आपदा को लेकर ऐसी है जल संसाधन विभाग की तैयारी


लोगों की है यह शिकायत


लोगों के मुताबिक, शहर में कई जगह विकास कार्य चल रहे हैं, ऐसे में टैक्टर सुबह से लेकर शाम तक भागते दिखाई देते हैं, कई बार ये अनियंत्रित होकर चलते हैं. लोगों के मुताबिक, ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस (Traffic Police) की ओर के कार्रवाई में ढिलाई देखी जा रही है.


यह भी पढ़ें- Rajasthan News: विधायक दिव्या मदेरणा पर टिप्पणी करना महंगा पड़ा, समर्थकों ने हनुमान बेनीवाल का पुतला फूंका