Rajasthan News: राजस्थान में खेल स्टेडियम की तरह अब बनेंगे खेल छात्रावास, सीएम गहलोत ने किया एलान
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उदयपुर और प्रतापगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने गोगुंदा (सूरण गांव) में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल गतिविधियों का अवलोकन किया.
Rajiv Gandhi Rural Olympics Games: राजस्थान के खिलाड़ियों को गहलोत सरकार जल्द ही एक और नई सौगात देगी. प्रदेश में खेल स्टेडियम की तरह अब खेल छात्रावास बनाए जाएंगे. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और सुविधा देने के लिए यह योजना तैयार की है. सीएम ने कहा कि राजस्थान में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और हम ग्रामीण ओलंपिक खेलों के माध्यम से इन प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास कर रहे हैं.
खिलाड़ियों के साथ खेली कबड्डी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उदयपुर और प्रतापगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने गोगुंदा (सूरण गांव) में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल गतिविधियों का अवलोकन किया. मैदान में हॉकी और कबड्डी के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर मुलाकात की और उन्हें प्रोत्साहित किया. परिचय के बाद टॉस करवाया और हॉकी स्टिक से शॉट मारकर हॉकी मैच का शुभारंभ किया. कबड्डी मैदान पर भी टॉस करवाया और खुद कबड्डी खेलकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. सीएम ने कार्यक्रम स्थल सूरण विद्यालय में स्टेडियम बनाने के लिए घोषणा की.
खेलों से गांवों में बढ़ा आपसी मेलजोल
सीएम गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में उम्र का कोई बंधन नहीं रखा है. मैदान में हर वर्ग और बुजुर्ग से लेकर युवा खिलाड़ी एक साथ बिना किसी भेदभाव के हिस्सा ले रहे हैं. इससे गांवों में आपसी मेलजोल और भाईचारे का माहौल बना है. राजीव गांधी के नाम से यह ओलंपिक खेल, देश ही नहीं दुनिया में एक नई और अनूठी पहल है. जल्द ही शहरों में भी बड़े स्तर पर खेल आयोजन होंगे.
चहुंमुखी प्रगति कर रहा राजस्थान
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, आधारभूत ढांचा विकास सहित समस्त क्षेत्रों में कार्य कर रही है. महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के माध्यम से किसान एवं मजदूरों के बच्चे भी अब अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई कर रहे हैं. प्रदेश में शिक्षा के लिए 3 साल में 211 महाविद्यालय खोले हैं, जिनमें 90 कन्या महाविद्यालय है. साथ ही, जिस विद्यालय में 500 बालिकाएं अध्ययनरत हैं, वहां महाविद्यालय शुरू किया जाएगा. प्रदेश में 8 लाख किसानों के बिजली बिल शून्य हो गए हैं. एक करोड़ बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से आमजन को 10 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त उपलब्ध कराया है. प्रदेश में दवाईयां, जांच एवं उपचार समस्त चिकित्सा सुविधाएं फ्री उपलब्ध है. चिरंजीवी योजना में 5 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा भी शामिल किया है.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: आदिवासी वोटर्स पर CM गहलोत की नजर, प्रतापगढ़ जिले को दी करोड़ों रुपए की सौगात