Sri Ganganagar News: राजस्थान में आफत की बारिश, बाढ़ का जायजा लेने निकली कलेक्टर खुद पानी में फंसीं
Rajasthan News: राजस्थान के श्रीगंगानगर में बाढ़ का जायजा लेने पहुंची जिला कलेक्टर रुक्मणी रियार ने लोगों के मना करने पर भी अपनी गाड़ी को पानी में उतार दिया. इससे उनका वाहन पानी फंस गया.
Rajasthan Flood: राजस्थान (Rajasthan) में लगातार हो रही तेज बारिश से कई जिले जलमग्न हो गए हैं. सीकर (Sikar), श्रीगंगानगर (Shri Ganganagar) सहित कई जिलों में बारिश (Rain) लोगों के लिए आफत (Disaster) बन गई है. श्रीगंगानगर में तेज बारिश के बाद बाढ़ (Flood) के हालात बन गए हैं. शहर का जायजा लेने निकलीं जिला कलेक्टर रुक्मणी रियार (Collector Rukmani Riar) खुद पानी में फंस गई. वह जिस बोलेरो में सवार थीं, वो अंडरब्रिज में भरे बरसात के पानी में फंस गई. बड़ी मशक्कत के बाद कलेक्टर को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
श्रीगंगानगर में बीते तीन दिन से लगातार तेज बारिश का दौर जारी है. पूरे शहर में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन के साथ सेना की टीमें भी बचाव कार्य में जुटी हैं. इस बीच कलेक्टर रुक्मणी रियार को सूचना मिली कि शहर के कई इलाकों और कच्ची बस्तियों में लोग फंसे हुए हैं.
ऐसे पानी में फंसी कलेक्टर की गाड़ी
सूचना मिलने पर कलेक्टर बोलेरो जीप में सवार होकर मल्टी पर्पज स्कूल के पास बने अंडरब्रिज से होकर तीन पुली की ओर जा रही थीं. वहीं अंडरब्रिज में करीब चार फीट तक पानी भरा था. मौके पर मौजूद लोगों ने कलेक्टर को रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानीं. आखिर उनका वाहन पानी में फंस गया. शुक्रवार दोपहर को हुई इस घटना का वीडियो रविवार को सामने आया.
यह भी पढ़ें- Ajmer News: अजमेर के सबसे पुराने पिकनिक स्पॉट का कायापलट, 3.18 करोड़ की लागत से फॉयसागर उद्यान का हुआ सुंदरीकरण
ऐसे बचाई गई कलेक्टर की जान
मौके पर मौजूद लोगों ने कलेक्टर को बताया कि अंडरब्रिज में पानी भरा है, गाड़ी फंस जाएगी. इसके बावजूद कलेक्टर ने ड्राइवर को गाड़ी आगे बढ़ाने का ऑर्डर दे दिया. कलेक्टर के आदेश से ड्राइवर ने वाहन को पानी में उतार दिया. वाहन तैरते हुए पानी में फंस गया. गाड़ी के शीशे तक पानी पहुंचने के बाद वहां मौजूद लोगों ने कलेक्टर को बचाने का जतन किया. कुछ लोग कमर से ऊपर तक भरे पानी के अंदर घुसे और गाड़ी को धक्का लगाकर बाहर निकाला.
सवालों का जवाब देने से बचीं कलेक्टर
श्रीगंगानगर में हुई इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद एबीपी न्यूज ने कलेक्टर रुक्मणी रियार से बात की तो उन्होंने सवालों का जवाब देने से मना कर दिया.
यह भी पढ़ें- Jodhpur News: मेगा कोविड वैक्सीनेशन में जोधपुर राजस्थान में पहले नंबर पर, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से की ये अपील