एक्सप्लोरर
Advertisement
Rajasthan Murder: नाबालिग पिता से करता था शिकायत, नाराज सौतेली मां ने उठाया ये खौफनाक कदम
Deeg News: राजस्थान के डीग जिले में जब एक परिवार सुबह पानी के लिए टैंक का ढक्कन को खोला तो उसके होश उड़ गए. पानी के टैंक में 14 वर्षीय यश की लाश तैरती मिली. पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है.
Deeg Murder News: राजस्थान के डीग जिले के बरौली चौथ गांव में एक सौतेली मां ने 14 वर्षीय बालक की पानी के टैंक में डुबोकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी महिला को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है और अनुसंधान में आरोपी सौतेली मां ने हत्या करना स्वीकार किया है. डीग सदर थाना क्षेत्र के बरौली चौथ गांव में रविवार (19 फरवरी) सुबह घर के अंदर स्थित पानी के टैंक में 14 वर्षीय यश का शव मिला था. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव को कब्जे में लेकर उसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया था.
इस मामले में मृतक यश के मामा संतोष पुत्र निहाल सिंह निवासी बछगांव थाना मगोर्रा जिला मथुरा उत्तर प्रदेश ने यश के पिता दीवान सिंह और यश की सौतेली मां रमा देवी के खिलाफ यश की हत्या करने की रिपोर्ट दी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी रमा देवी को गांव बिचपुरी जिला आगरा से गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है की यश की मां की मृत्यु वर्ष 2016 में हो गई थी और यश के पिता ने दूसरी शादी वर्ष 2021 में रमा देवी के साथ कर ली थी.
सौतेली मां ने बेटे को डूबोकर माल डाला
रविवार सुबह पानी के लिए टैंक के ढक्कन को खोला तो उसमे यश दिखाई दिया, जिसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. रमा देवी का व्यवहार यश के प्रति ठीक नहीं था और रमा देवी शनिवार दोपहर से ही घर से गायब है. पुलिस पूछताछ में आरोपी रमा देवी ने बताया है की उसका पति दीवान सिंह आये दिन उसके साथ मारपीट करता रहता है. बेटा यश अपने पापा से मेरी शिकायत करता रहता था, जिससे मेरा पति मुझसे मारपीट करता रहता था, इसलिए यश को पानी के टैंक में डूबोकर मार डाला.
क्या कहना है पुलिस का?
सदर थाना के सब इन्स्पेक्टर जगदीश ने बताया है कि मृतक नाबालिग यश के मामा संतोष पुत्र निहाल सिंह निवासी बछगांव थाना मगोर्रा जिला मथुरा उत्तर प्रदेश ने यश के पिता दीवान सिंह और यश की सौतेली मां रमा देवी के खिलाफ यश की हत्या करने की रिपोर्ट दी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और टीम गठित कर आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश दी गई. आरोपी रमा देवी को गांव बिचपुरी जिला आगरा से गिरफ्तार कर लिया है. पूछतछ जारी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
विश्व
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion