Kota News: शिक्षा नगरी इन दिनों आवारा मवेशियों से परेशान हो रही है. यहां हो रहे एक के बाद एक हादसे लोगों की जान ले रहे हैं. कोटा नगर निगम के महापौर और अधिकारी दोनों ही आवारा मवेशियों को शहर से बाहर करने में कोई रूची नहीं दिखा रहे हैं.


जिसकी वजह से पिछले दो दिन में ही एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल है.कोटा दक्षिण नगर निगम के महापौर राजीव अग्रवाल के वार्ड नंबर 46 में आवारा सांड ने एक बुजुर्ग पर हमला कर उसको मौत के घाट उतार दिया. यही नहीं हमले में सांड का सींग बुजुर्ग के चेहरे के आर पार हो गया. इससे बुजुर्ग की आंख बाहर आ गई और गंभीर हेड इंजरी से उनकी मौत हो गई.


नगर निगम की  खुली पोल


दिल दहला देने वाले इस हादसे ने नगर निगम की ओर से शहर को आवारा मवेशियों से मुक्त करने के दावों की पोल खोल दी है. यह घटना वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके बाद घटना का वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद नगर निगम ने आनन-फानन में सांड को तो पकड़ लिया लेकिन शहर में घूम रहे आवारा मवेशियों पर कोई लगाम नहीं है.


आवारा सांड ने किया हमला


कोटा के कैथूनीपोल थाना क्षेत्र की साबरमती कॉलोनी के निवासी महेश चंद्र धनवाल (62) सुबह घूमने गए थे. तभी घर लौटते समय सड़क पर आवारा सांड ने अचानक उन पर हमला कर दिया. हमले में सांड का सींग बुजुर्ग के चेहरे पर बाई आंख को भेदता हुआ चेहरे से बाहर दूसरी तरफ निकल गया. इससे बुजुर्ग की आंख बाहर आ गई. इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने सांड को भगाया और बुजुर्ग को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. 


जहां से गंभीर हालत को देखते हुए बुजुर्ग को अन्य निजी अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही बुजुर्ग की मौत हो गई. यूं तो कोटा नगर निगम प्रशासन द्वारा कोटा शहर को केटल फ्री मवेशी रहित करने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन शहर वासियों के लिए यह समस्या जानलेवा साबित हो रही है. लोगों को मॉर्निंग वॉक करना भी भारी पड़ रहा है.


 चलती मोटरसाइकिल से महिला को कुत्तों के झुंड ने गिराया


कोटा में आवारा मवेशियों का आंतक थम नहीं रहा है. स्टेशन रोड पर बाइक सवार एक दंपत्ति के ऊपर कुत्तों के ने झुंड ने हमला कर दिया. इससे बाइक असंतुलित हुई और पीछे बैठी महिला सिर के बल गिरकर घायल हो गई. उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रताप कॉलोनी निवासी राजेश कुमार ने बताया कि वह शुक्रवार शाम को उसकी पत्नी सीमा के साथ बैंक गए थे. 


महिला को कराया गया है अस्पताल में भर्ती


वहां से लौटते समय नटराज टाकीज के सामने सड़क पर सात-आठ कुत्तों का झुंड उनकी बाइक के पीछे पड़ गया. कुत्तों ने उसकी पत्नी का पैर पकड़ लिया. इससे बाइक असंतुलित हुई तो पीछे बैठी उसकी पत्नी सिर के बल गिरकर घायल हो गई. उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


राजेश ने कहा कि, क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. आए दिन कुत्ते झुंड में हमला कर लोगों को घायल कर रहे हैं. ऐसे में नगर निगम को कुत्तों को पकड़ना चाहिए और उनके रहने की जो शाला बनी है, वहां रखना चाहिए.


Udaipur News: राज्यपाल कलराज मिश्र का तीन दिवसीय दौरा आज से, दो विश्वविद्यलयों के दीक्षांत और इस कार्यक्रम में होंगे शामिल