REET Exam 2022: पेपर लीक न हो इसलिए सख्ती से हो रही तलाशी, परीक्षार्थियों के कुर्तों की स्लीव्स काटी, ईयरिंग्स खुलवाए
राज्य सरकार और प्रशासन के लिए पेपर लीक नहीं होने देने को लेकर एक बड़ी चुनौती है. उस चुनौती को पूरा करने के लिए प्रशासन सभी केंद्रों पर सख्ती के साथ तैनात हैं.
![REET Exam 2022: पेपर लीक न हो इसलिए सख्ती से हो रही तलाशी, परीक्षार्थियों के कुर्तों की स्लीव्स काटी, ईयरिंग्स खुलवाए Rajasthan News Strictly checking in reet exam 2022 entry at exam center ann REET Exam 2022: पेपर लीक न हो इसलिए सख्ती से हो रही तलाशी, परीक्षार्थियों के कुर्तों की स्लीव्स काटी, ईयरिंग्स खुलवाए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/23/f05a1373bb65a7f830c933fbbfa0f7b91658563815_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: रीट (Reet) भर्ती परीक्षा आज कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच शुरू हुई. परीक्षा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंच. इन परीक्षार्थियों को दो चरणों की तलाशी के बाद एग्जाम सेंटर में एंट्री मिली. दरअसल जोधपुर शहर में 62 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों में दाखिले के लिए परीक्षार्थियों को कड़ी सुरक्षा से गुजरना पड़ा. इस परीक्षा का पेपर लीक होने से रोकने के साथ शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए अभ्यर्थियों सख्ती से तलाशी ली गई.
परीक्षा केंद्र पर सख्ती कुर्ते की बाहें पर चली कैंची
राज्य सरकार और प्रशासन के लिए पेपर लीक नहीं होने को देने को लेकर एक बड़ी चुनौती है. उस चुनौती को पूरा करने के लिए प्रशासन सभी केंद्रों पर सख्ती के साथ तैनात हैं. वहीं परीक्षार्थियों को गाइडलाइन के अनुसार ही कपड़े पहनने व सुहाग की निशानियां को ले जाने की अनुमति नहीं है, जिसके चलते सेंटर के बाहर परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों के नोज पिन कानों की बाली पांव की बिछिया खुलवाएं गईं. साथ ही फुल स्लीव्स को भी मौके पर ही कैंची चलाकर काटा गया.
दूसरे राज्यों से भी आए परीक्षार्थी
इस भर्ती परीक्षा में देशभर के युवा भाग ले रहे हैं. बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात के भी छात्र इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं. उन छात्रों का कहना है कि हमारे राज्य में ऐसा कुछ भी नहीं है लेकिन राजस्थान में बहुत ज्यादा सख्ती की गई. हमारे सुहाग की निशानी को भी खुलवाया जा रहा है.
दो दिन होगी परीक्षा
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) शनिवार और रविवार को दो दो सेशन में आयोजन किया गया. सुबह दस बजे से दोपहर 12:30 बजे व दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई हैं. इस परीक्षा के लिए शहर में 62 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं इस बार भी परीक्षा से जुड़ी गतिविधियों को चुनावी प्रबंधन के तर्ज पर मिशन मोड पर किया जा रहा है. नियमों में इस बार ना केवल बदलाव नजर आया बल्कि काफी सख्ती देखने को मिली परीक्षार्थियों को परीक्षा से 2 घंटे पहले पहुंचना तय किया गया. वहीं एक घंटे पहले तक ही प्रवेश दिया गया.
कंट्रोल रूम स्थापित
रीट परीक्षा के लिए गुरुवार से नियंत्रण कक्ष बनाए गए. अपर जिला मजिस्ट्रेट शहर प्रथम के कार्यालय के नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 0291-2650316, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा कार्यालय के नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 0291-2510847 हैं. साथ ही रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नियंत्रण कक्ष 0291-2650350 पर संपर्क किया जा सकता है. पांच केंद्रों पर वरिष्ठ आरएएस स्तर का एक जोनल अधिकारी और दस केंद्रों पर एक एरिया अधिकारी नियुक्त किया गया है. प्रत्येक केंद्र पर चार महिला कांस्टेबल, दो पुरुष कांस्टेबल व दो होमगार्ड परीक्षार्थियों की पूरी जांच करते नजर आए.
ये भी पढ़ें
REET Exam 2022: रीट परीक्षार्थियों के लिए कोटा में बारिश बनी मुसीबत, मुश्किल से पहुंचे एग्जाम सेंटर
Jodhpur News: बच्चों में बुखार के फैल रही ये दुर्लभ बीमारी, हाथ-पैर और मुंह पर पड़ रहे छाले
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)