Kota Suicide News: शिक्षा नगरी में सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, ऐसे में परिजनों की चिंता भी बढ़ने लगी है. वर्ष 2023 के शुरूआत से अब तक 4 बच्चों ने मौत को गले लगा लिया, हालांकि उनके पीछे कारण अलग-अलग रहे हैं. लेकिन बुधवार को जिस बच्चे की मौत की सूचना मिली उसने तनाव में आकर सुसाइड किया है. ये मामला कोटा के कुन्हाडी थाना क्षेत्र के कमला उद्यान इलाके में दातार रेजिडेंसी का है, जहां रहने वाले 19 साल के अभिषेक यादव ने सुसाइड कर ली.
अभिषेक उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के सहसवान गांव निवासी था. वह 2 साल से कोटा में रहकर ही नीट की तैयारी कर रहा था. रात को ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रूप में रखवा दिया और जांच शुरू कर परिजनों को सूचना दी, आज परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया.
'बच्चों की सुसाइड रोकने के लिए बने पॉलिसी'
मृतक अभिषेक के पिता आराम सिंह यादव ने कहा कि कोटा में सुसाइड के मामले बढते जा रहे हैं, केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार दोनों को इस विषय में सोचना चाहिए कि आखिर पढाई का इतना प्रेशर क्यों हो रहा है. हम बच्चों को कैसे पालते हैं बडा करते हैं, लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नहीं देता ना ही कोचिंग संस्थान बच्चों पर ध्यान देते हैं. उन पर लगातार प्रेशर रहता है जिस कारण वह सुसाइड करते हैं. उन्होंने कहा कि दूसरे बच्चों को बचाने के लिए कोई पॉलिसी बननी चाहिए.
कमरे से आने लगी थी बदबू
स्टूडेंट ने सुसाइड किए जाने की जानकारी उसके साथी ने ने हॉस्टल संचालक सुमित को दी, उसके बाद कमरे में देखा तो वह फांसी लगाकर पंखे से लटका हुआ था. पुलिस ने वीडियोंग्राफी कराने के बाद शव उतारा और एमबीएस लेकर गए. प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि अभिषेक ने बुधवार को ही आत्महत्या कर ली थी और गुरूवार रात 9 बजे पुलिस को सूचना दी, उसके कमरे से शव की बदबू आने लगी थी.
पढाई के प्रेशर के चलते उठाया कदम
कुन्हाडी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि बच्चे पर प्रथम दृष्टया पढाई का प्रेशर सामने आया है. उसके पास एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें अपने परिजनों से माफी मांगी है साथ ही लिखा है कि मैं आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. मैं अपनी मौत के लिए स्वयं जिम्मेदार हूं. कोटा में 16 जनवरी 2023 को यूपी के अलीराजा ने सुसाइड किया था, उसके बाद 30 जनवरी को प्रयागराज निवासी रणजीत ने सुसाइड किया, 29 जनवरी को एक छात्र ने स्वयं को आग लगा ली, 3 फरवरी को छत से गिरने से एक छात्र की मौत हो गई वहीं 8 फरवरी को छात्रा ने सुसाइड कर लिया. वहीं 22 या 23 फरवरी को अब अभिषेक ने सुसाइड किया है.
ये भी पढ़ें