Kota News: NEET की तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने किया सुसाइड, चूहा मारने की दवा मिली, परिवार ने कुछ भी कहने से किया इनकार
Student Suicide in Kota: जानकारी के अनुसार प्रवण दो भाइयों में बड़ा था और पढ़ाई में भी अच्छा था. वह काफी होनहार था और शांत स्वभाव का होने के साथ ही मस्त मौला था.उसके पिता सेनेटरी का बिजनेस करते हैं.
![Kota News: NEET की तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने किया सुसाइड, चूहा मारने की दवा मिली, परिवार ने कुछ भी कहने से किया इनकार Rajasthan News Student preparing for NEET in Kota commits suicide family refuses to say anything ANN Kota News: NEET की तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने किया सुसाइड, चूहा मारने की दवा मिली, परिवार ने कुछ भी कहने से किया इनकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/8835c12530197658fc625d5da2e44ff21670847460337271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोटा:शहर में सुसाइड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस साल पहले से अधिक सुसाइड हो रहे हैं.कुन्हाडी थाना क्षेत्र में दो वर्ष से नीट की तैयारी कर रहे एक और स्टूडेंट ने रविवार रात सुसाइड कर लिया.सोमवार सुबह उसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. बताया जा रह है कि स्टूडेंट की रात को ही उसके परिजनों से बात हुई थी.इसमें डिप्रेशन जैसी कोई बात सामने नहीं आई थी.पुलिस पूरे मामले की जांच कर ही है.
पास में मिली चूहे मारने की दवा
पुलिस ने बताया कि कोचिंग स्टूडेंट ने अज्ञात जहर खाया है.उसे इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई.मृतक प्रणव वर्मा (17) एमपी के शिवपुरी का निवासी था. वह कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था.मृतक के पास किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है, जिससे मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.बताया जा रहा है कि प्रणव के पास चूहा मारने की दवा मिली थी, संभवतया उसी को खाकर उसने सुसाइड किया होगा.मौत के मामले में परिजनों ने भी बोलने से इनकार कर दिया है.
पुलिस ने स्टूडेंट के कमरे को किया सील
पुलिस ने बताया कि प्रणव वर्मा दो साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. वह इस साल अप्रैल से कुन्हाड़ी में लैंडमार्क सिटी स्थित हॉस्टल में रह रहा था. रविवार शाम को उसने खाना खाया था,फिर अपने रूम में चावल लेकर चला गया था. रात करीब नौ बजे प्रणव ने अपने परिवार से फोन पर बात की थी.रात डेढ़ बजे हॉस्टल में रहने वाला दूसरा स्टूडेंट पानी भरने बाहर आया तो प्रणव गैलरी में अचेत पड़ा था.उसने हॉस्टल संचालक सहित अन्य को इसकी जानकारी दी. इसके बाद उसे उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.फिलहाल पुलिस ने रूम को सील कर दिया है और जांच की जा रही है.
दो भाइयों में बडा था प्रणव
जानकारी के अनुसार प्रवण दो भाइयों में बड़ा था और पढ़ाई में भी अच्छा था. वह काफी होनहार था और शांत स्वभाव का होने के साथ ही मस्त मौला था.उसके पिता सेनेटरी का बिजनेस करते हैं. मोर्चरी के बाहर परिजन रोते हुए बोल रहे थे, ''उन्हें पता होता तो तीन दिन पहले ही लेने आ जाते.'' लेकिन इस बारे में कोई विशेष जानकारी उन्होंने नहीं दी. कुन्हाड़ी थाना सीआई गंगासहाय ने बताया कि रात को सूचना मिली थी,जिसके बाद निजी हॉस्पिटल पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.उसके बाद परिजनों को सूचित किया गया. इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)