Bhilwara News: मिड-डे मील में छिपकली मिलने से बिगड़ी बच्चों की तबीयत, कुक समेत स्कूल स्टाफ को किया गया एपीओ
Lizard Found in Mid-Day Meal: राजस्थान के भीलवाड़ा के एक सरकारी स्कूल में मिड्डे-मील में मरी हुई छिपकली पाए जाने से हड़कंप मच गया. पूरे स्कूल स्टाफ पर एपीओ कार्रवाई की गई है.
Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के एक स्कूल में मिड मील में छिपकली पाए जाने पर शिक्षा विभाग ने पूरे स्टाफ को एपीओ कर दिया है. मामला मांडल पंचायत (Bhilwara) समिति के गुंदली क्षेत्र के बांसड़ा विद्यालय का है. यहां मंगलवार को मिड डे मील (Mid-Day Meal) में मृत छिपकली (Dead Lizard) पाई गई थी. भोजन करने बाद बच्चों (Students) की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल (Hospital) ले जाया गया.
बच्चों को मिड डे मील में दाल-चावल दिए गए थे. करीब सौ बच्चों ने मिड डे मील खाया. अंत में दाल के पतीले के पेंदे में मृत छिपकली दिखने पर हड़कंप मचा. कुछ देर बाद कुछ बच्चों को उल्टियां होनी शुरू हो गईं. परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो वे स्कूल पहुंचे और अपने-अपने बच्चों को अस्पतालों लेकर पहुंचे. कुछ बच्चों को ड्रिप लगाई गई जबकि बाकी को दवा दी गई. बच्चों को ऑब्जर्वेशन के लिए शाम तक अस्पताल में ही रखा गया.
ये अधिकारी तुरंत पहुंचे मौके पर
मिड डे मील में छिपकली निकलने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया. चिकित्सा विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों में भीलवाड़ा से जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक, तहसीलदार असगर अली, चिकित्सा टीम के साथ डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला, मांडल डिप्टी सुरेंद्र कुमार और नायब तहसीलदार आदि शामिल थे. अधिकारियों ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और बच्चों के अभिभावकों से भी बात की.
ग्रामीणों ने लगाया यह आरोप
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्यालय स्टाफ की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. वहीं, पहले भी पोषाहार सहित अन्य मामलों में अनियमितताओं को लेकर विद्यालय स्टाफ की शिकायत की जा चुकी है. ग्रमीणों ने कहा कि पूरे स्टाफ को नहीं हटाया गया तो आंदोलन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Ajmer News: इंजीनियरिंग के छात्र ने कन्हैया लाल के हत्यारों के समर्थन में किया पोस्ट, पुलिस ने शुरू की जांच
कुक समेत इन स्कूल शिक्षकों पर कार्रवाई
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक ने स्कूल के पूरे स्टाफ (8 शिक्षकों) और कुक कम हेल्पर को एपीओ कर दिया है. सभी को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए हैं. आरोपियों में प्रियंका मीणा, संपत लाल खटीक, सुशीला बघेरवाल, रिचा यादव, रामचंद्र रेगर, कृष्ण गोपाल धूत, कैलाश चंद खटीक और ओम प्रकाश शामिल हैं.
डीईओ ने यह कहा
डीईओ पारीक ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गूंदली के प्रधानाचार्य एवं पंचायती प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वह बच्चों को पोषाहार वितरण जारी रखने के लिए नए कुक कम हेल्पर और 3 शिक्षकों को लगाकर विद्यालय का संचालन करें और पोषाहार को पूरी तरह से चेक किया जाए. डीईओ पारीक ने बताया कि आज सारे पोषाहार को चेक कर लिया गया है. वहीं, अब सभी बच्चों का स्वास्थ्य ठीक हैं, उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
यह भी पढ़ें- LPG Price Hike: घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े, जानिए- राजस्थान में कितनी हुई कीमत