Bharatpur News: भरतपुर में छात्रसंघ चुनाव को लेकर उत्साह, तैयारियों में जुटे छात्र नेता
Rajasthan Student union election: भरतपुर जिले में संभाग के महारानी श्री जया कॉलेज में 8 हजार छात्र - छात्राएं है. संभाग के कन्या महाविद्यालय में आरडी गर्ल्स कॉलेज में लगभग 4 हजार छात्राएं अध्यनरत है.
Rajasthan News: राजस्थान सरकार द्वारा छात्रसंघ के चुनाव (Rajasthan Student Union Election) की घोषणा के साथ ही छात्र नेता सक्रिय हो गए हैं. भरतपुर संभाग के सबसे बड़े महारानी श्री जया कॉलेज में भी छात्र नेता स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्रों से संपर्क करने में लगे हैं. चुनाव की घोषणा होते ही प्रदेश के प्रमुख संगठन एनएसयूआई और एबीवीपी के नेताओं ने कार्यकर्ताओं से चर्चा कर विजयी उम्मीदवार की तलाश शुरू कर दी है.
भरतपुर के कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है. स्नातक प्रथम वर्ष के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई थी और मेरिट के आधार पर प्रवेश की लिस्ट 3 अगस्त को जारी की जाएगी. छात्रसंघ चुनाव में वो ही छात्र-छात्राएं वोट डाल सकेंगे जो प्रवेश के बाद फीस जमा कर अपनी आईडी प्राप्त कर चुके है. आईडी का प्रयोग करके वे चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. वहीं स्नातकोत्तर की परीक्षाएं अगस्त में हो रही हैं जिसके लिए छात्र परीक्षा की तैयारी में लगे हैं.
भरतपुर जिले में संभाग के सबसे बड़े महारानी जया कॉलेज में लगभग 8 हजार छात्र - छात्राएं है. संभाग के सबसे बड़े कन्या महाविद्यालय में आरडी गर्ल्स कॉलेज में लगभग 4 हजार छात्राएं अध्यनरत है. भरतपुर जिले में निजी कॉलेज की संख्या 68 के करीब है वहीं राजकीय कॉलेज भी 23 है.
वर्ष 2019-2020 में महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय से दिनेश भात्रा को जीतकर भरतपुर जिले के छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर आए थे. महारानी श्री जया कॉलेज के अंकित फौजदार जीते थे. वहीं उपासना सिंह आरडी गर्ल्स कॉलेज भरतपुर से निर्विरोध चुनी गईं. वहीं विनय सोलंकी विधि कॉलेज से छात्रसंघ के अध्यक्ष बने.
गौरतलब है की 2019 में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी और भरतपुर से कांग्रेस की सरकार में तीन मंत्री थें. उसके बाद भी छात्रसंघ के चुनाव में एनएसयूआई का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. भरतपुर में हुए कॉलेज छात्रसंघ चुनावों में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् के प्रत्याशियों ने बाजी मारकर जीत दर्ज की थी. वहीँ जिले से तीन विधायक प्रदेश कांग्रेस सरकार में मंत्री थे इसके बावजूद भी यहाँ से एनएसयूआई का खाता नहीं खुल सका था.
क्या कहना है प्राचार्य का
महारानी श्री जया कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि पहले प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी, उसके बाद छात्रों की फीस जमा कर आईडी बनाया जाएगा. 10 अगस्त को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा और 20 अगस्त को अंतिम सूची जारी की जाएगी. चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 22 होगी. 23 अगस्त को अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन और नामांकन वापस लेने का कार्य किया जाएगा. 26 अगस्त और 27 अगस्त को मतगणना व विजयी प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः
Monkeypox in Rajasthan: मंकीपॉक्स का राजस्थान में मिला पहला संदिग्ध मरीज, स्पेशल वार्ड में भर्ती
Udaipur Crime News: अंधविश्वास में किशोरी ने 14 साल की भतीजी का काटा गला, पिता-भाई पर भी किया वार