Jodhpur News: शहरी रोजगार योजना को लेकर जोधपुर पहुंचे मंत्री सुभाष गर्ग, ED, CBI, IT को लेकर कही ये बात
Rajasthan News: शहरी रोजगार योजना की शुरुआत के लिए जोधपुर प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग पहुंचे. इस दौरान बेरोजगार महिला-पुरुष में काफी उत्साह नजर आया. सभी लोग अपनी ओर से रजिस्ट्रेशन करवा रहे थे.
Rajasthan Shahari Rojgar Yojna: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अपने बजट घोषणा में मनरेगा के तहत शहरी रोजगार योजना शुरू करने की घोषणा की थी. आज 9 सितंबर शुक्रवार को उसकी शुरुआत की गई. इसकी शुरुआत के लिए जोधपुर (Jodhpur) प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग (Subhash Garg) पहुंचे. इस दौरान बेरोजगार महिला-पुरुष में काफी उत्साह नजर आया. सभी लोग अपनी ओर से रजिस्ट्रेशन करवा रहे थे.
कार्यक्रम के बाद सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोग हमसे पूछते हैं कि देश में क्या चल रहा है तो मैं कहता हूं कि ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स चल रहा है. उन्होंने कहा कि हर कोई डरा हुआ है.
भारत में हर अधिकारी-नेता डर हुआ है
प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा, "ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई कभी भी किसी के यहां पर पहुंच सकती है." उन्होंने कहा "हो सकता है मेरे यहां पर भी छापे पड़ जाए. देश में हर अधिकारी डरा हुआ है. हर नेता डरा हुआ है. यहां डर का माहौल बन गया है. आर.एस.एस (RSS) के पदाधिकारी और अमित शाह के बेटे व्यवसाय कर रहे हैं. उन पर तो ईडी, इनकम टैक्स के छापे नहीं पड़ रहे. सिर्फ और सिर्फ डराने के लिए विधि इनकम टैक्स के छापे मारी की जा रही है."
कहा- बीजेपी का ग्राफ नीचे आएगा
प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा "अब इनकी अति हो गई है. इनके अंदर ही बहुत बड़ा विस्फोट होगा. वह भी राजस्थान से शुरू होगा. बीजेपी में गुटबाजी है. धीरे-धीरे इनका ग्राफ नीचे आएगा और 2024 में चौकाने वाले नतीजे आएंगे. प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुझे 2 दिन के लिए ईडी के पावर दे दो तो मैं बता दूं यह लोग कितने दूध के धुले हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह लोग बताते हैं कि हम ईमानदार हैं और बाकी सब चोर हैं."
बीजेपी नाम बदलने की राजनीति कर रही
उन्होंने कहा, "गायों में चल रही लंपी बीमारी को लेकर केंद्र सरकार आपदा घोषित क्यों नहीं कर रही? उन्होंने कहा कि सरकार सेंट्रल विस्टा पर जब करोड़ों रुपए खर्च कर रही है. बुलेट ट्रेन पर भी लाखों करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं, तो गाय जो हमारी माता है उसके लिए थोड़ा खर्च नहीं कर सकते. यह सिर्फ नाम बदलने की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया है. इसका क्या मतलब होता है यह मुझे समझ नहीं आया."
Udaipur News: एएसआई और कांस्टेबल के खिलाफ ACB का एक्शन, 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा