Rajasthan News: राजस्थान सरकार के तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग (Subhash Garg) बुधवार को भरतपुर पहुंचे. बीजेपी (BJP) की जन आक्रोश यात्रा (Jan Aakrosh Yatra) को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा से बौखलाकर बीजेपी ने जन आक्रोश यात्रा शुरू की है. उन्होंने कहा बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा पूरी तरह फेल है. गर्ग ने कहा कि बीजेपी के नेता, कार्यकर्ता, पदाधिकारी सभी लोग बटे हुए हैं, उनमें सीएम की कुर्सी की लड़ाई चल रही है, 12-12 सीएम कतार में हैं कौन सीएम होगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि जन आक्रोश यात्रा बिल्कुल फेल हो चुकी है. आक्रोश जनता में नहीं बीजेपी और बीजेपी की लीडरशिप में है.
राहुल गांधी की यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से लोग स्वतः ही जुड़ रहे हैं. राहुल बुनियादी सवालों को देश के सामने ला रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से राज्य बीजेपी में ही नहीं बल्कि केंद्र की बीजेपी में भी खलबली है.
राहुल गांधी की यात्रा पर कितना हो रहा खर्च
मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने राहुल गांधी की यात्रा पर हो रहे खर्चे के जवाब में कहा की यह बीजेपी के लोगों को पूछने का अधिकार ही नहीं है. वह स्वयं अपने नेताओं के बारे में, उनकी कार्यशैली, उनके रहन-सहन खानपान और वेशभूषा के बारे में बात करें. इनके नेता कितने हजारों रुपये लॉन्चिंग, मार्केटिंग, एडवरटाइजिंग इनमें खर्च करते हैं, यह बेबुनियाद आरोप है.
डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा की कांग्रेस पार्टी राजस्थान में फिर सत्ता में आएगी. उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों और कामों को लेकर जनता में कोई नाराजगी नहीं है. हमारी सरकार ने जनहित में कई काम किए हैं फिर चाहे वो मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना हो, दुर्घटना को बीमा का लाभ हो या पुरानी पेंशन योजना का लाभ हो. उन्होंने कहा कि रोजगार देने के मामले में सरकार ने लगभग डेढ़ लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है और अभी लगभग डेढ़ लाख नौकरियों की प्रक्रिया चालू है. हम लगभग तीन लाख लोगों को सरकारी सेवा में लेंगे. उन्होंने कहा कि दो करोड़ लोगों को नौकरी का वादा करने वाले बीजेपी मुगालते में है कि वह 2023 में पुनः सत्ता में आएगी.
23 दिसंबर को मनाएंगे पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह का जन्मदिवस
भरतपुर की विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोकदल के विधायक एवं राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा की 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह का जन्मदिवस मनाया जायेगा जिसमें एक बहुत बड़ा सम्मेलन किसानों, युवाओं और खेतीहर मजदूरों के लिए भरतपुर में होगा. इस सम्मलेन में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा रहेंगे साथ ही भरतपुर जिले के विधायक मंत्री सबको बुलाया जायेगा. इस सम्मलेन के लिए मुख्यमंत्री का कार्यक्रम और जयंत चौधरी का आना तय हो गया है. इस सम्मलेन के माध्यम से केन्द्र की सरकार के समक्ष किसनों के मुद्दे ईआरसीपी को उठाएंगे. उन्होंने कहा कि यह सम्मलेन एक मील का पत्थर साबित होगा.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan News: गहलोत सरकार में मंत्री सालेह मोहम्मद का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, BJP ने मांगा इस्तीफा