Rajasthan Politics News: राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ( Sachin Pilot) के बीच बयानबाजी चल रही है. पायलट ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अपने समर्थकों के साथ पदयात्रा भी निकाली, जिससे दोनों नेताओं के बीच की खाई और गहरी होती चली गई है. वहीं, इस मामले में अब कांग्रेस के प्रदेश  प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने यह कहा है कि कांग्रेस कभी भी असहमति जताने वाले नेताओं को पार्टी से निष्कासित (Expel) नहीं करती है, लेकिन जिन्होंने पार्टी छोड़ी उनका हश्र सभी को पता है. माना जा रहा है कि रंधावा ने पायलट को लेकर यह बयान दिया है. 


पायलट ने अपनी 125 किलोमीटर की अजमेर-जयपुर पदयात्रा के समापन के बाद यह चेतावनी दी थी कि अगर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उनकी मांग नहीं मानी गई तो फिर वह महीने के अंत में राज्यव्यापी आंदोलन की शुरुआत करेंगे. पायलट ने राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन को खत्म करने और इसके पुनर्गठन की मांग कर रहे हैं. उनकी यह मांग भी है कि जो युवक पेपर लीक के कारण प्रभावित हुए हैं उन्हें मुआवजा दिया जाए और इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए. 


पायलट की यात्रा पर यह बोले रंधावा
उधर, कांग्रेस में पायलट का क्या भविष्य है? इस सवाल पर रंधावा ने कहा, 'पार्टी कभी किसी को निष्कासित नहीं करना चाहती. कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो हर व्यक्ति का सम्मान करती है और वे उसे नहीं जाने देना चाहती जो इसके साथ लंबे समय से रहे हों. कांग्रेस ने कभी किसी को नहीं निकाला है, और आपको उन लोगों की स्थिति का पता है जो कांग्रेस छोड़कर गए हैं.' रंधावा ने पायलट की 'जन संघर्ष यात्रा' को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'मैं आज भी यह करता हूं कि यह व्यक्तिगत यात्रा थी. कांग्रेस का इससे कोई लेना-देना नहीं है. यात्रा निकालनी चाहिए थी लेकिन कर्नाटक वोटिंग से पहले यह यात्रा करना, मेरे ख्याल से यह अच्छी बात नहीं थी. '


ये भी पढ़ें-


Rajasthan: योजना भवन में मिला 'लावारिस' सोना, सतीश पूनियां ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी, जानें- क्या कहा?