REET Paper Leak: जमानत पर छूटते ही फिर गिरफ्तार हुए पेपर लीक के सरगना
Udaipur News: रीट पेपर लीक में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे है. अब तक 59 आरोपियों को किया जा चुका है. लेकिन गिरोह के मुख्य सरगना भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका अभी भी पुलिस के हाथ नहीं लग पाए है.
Rajasthan News: राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा पेपर लीक (REET Paper Leak) मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में अब तक 59 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. बड़ी बात यह है जो इस पेपर लीक के सरगना बताए जा रहे हैं उन्हें एक दिन पहले ही कोर्ट से जमानत (Bail) मिली थी लेकिन फिर से ऐसा मामला किया कि पुलिस को फिर उन दो सरगनाओं को गिरफ्तार करना पड़ गया. इन्हें फिर से कोर्ट में पेश किया गया जहां से दोनों को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
होटल में छापा मारकर की गई थी कार्रवाई
रीट पेपर लीक मामले में 39 आरोपियों को अब तक जमानत मिल चुकी है और अब वह खुली हवा में घूम रहे हैं और इधर पुलिस के एएसपी स्तर के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं. उदयपुर एसपी विकास कुमार (SP Vikas Kumar) ने बताया कि दिनांक 24 दिसम्बर 2022 को सुबह राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा के सामान्य ज्ञान प्रश्न पत्र का पेपर लीक करने के मामले में शहर की सुखेर पुलिस द्वारा होटल हिमांशी (Hotel Himanshi) में छापा मारकर कार्रवाई की थी. इस मामले में होटल से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से पेपर, लैपटॉप, प्रिन्टर आदि सामग्री जब्त की गई थी. प्रकरण में अनुसंधान के बाद 31 दिसम्बर को कोर्ट के समक्ष में पेश किया गया जहां से न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
अनुसंधान अधिकारी एएसपी मुकेश सांखला ने पुलिस टीम द्वारा इस मामले में हिमांशी होटल में ठहरे हुए अभियुक्तगणों को उक्त लीक किया गया पेपर उपलब्ध करवाने वाले सुरेश बिश्नोई और अपराध को सुगम बनाने के लिये वाहन व परिवहन की व्यवस्था करने वाले पीराराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया. मामले में प्रारम्भिक पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष पेश कर 8 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है. रिमांड (Remand) के दौरान इनसे पेपर लीक के मुख्य आरोपियों के बारे में विस्तृत पूछताछ की जाएगी.
मुख्य सरगना अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर
पेपर लीक मामले में अभी भी दो मुख्य आरोपी या कह सकते हैं सरगना अब तक फरार चल रहे हैं. वो है भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका. जयपुर (Jaipur) में इनकी अवैध संपत्तियों पर तो पुलिस ने कार्रवाई कर दी है लेकिन दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त से अभी भी दूर हैं. इधर बता दे कि पुलिस ने इस मामले में अलग-अलग थानों में दो मुकदमे दर्ज किए है जिसमें अब तक 59 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं जिनमें से 39 जमानत पर बाहर है.