Swami Vivekananda Jayanti 2022: बाड़मेर में स्वामी विवेकानंद जयंती पर बच्चों ने दिया ये खास संदेश, हर कोई कर रहा तारीफ
बाड़मेर के इस स्कूल में बच्चों ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर उनके विचारों से प्रेरित होकर राष्ट्र के नाम संदेश दिया. बच्चों ने मिलकर इंडिया की आकृति बनाकर प्रेरणादायक मैसेज दिया.
Barmer News: राजस्थान में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में कक्षा 12वीं तक के स्कूल बंद हैं. हालांकि ग्रामीण क्षेत्र में स्कूल खुले हुए हैं. यहां बच्चे पढ़ाई के लिए पहुंचते हैं पढ़ाई के साथ-साथ देश को एकता और राष्ट्रवाद का संदेश भी दे रहे हैं. छोटे मासूम बच्चों की एक खास तस्वीर बाड़मेर के सरकारी स्कूल कुमारों की ढाणी सांजटा कि सामने आई है.
बच्चों ने दिया खास संदेश
बाड़मेर के इस स्कूल में बच्चों ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर उनके विचारों से प्रेरित होकर राष्ट्र के नाम संदेश दिया. बच्चों ने मिलकर इंडिया की आकृति बनाकर प्रेरणादायक मैसेज दिया. साथ ही उन्होंने एक साथ भारत माता की जय व वंदेमातरम के नारे भी लगाए.
प्रतियोगिता भी हुई आयोजित
दरअसल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुमारों की ढाणी सांजटा बाड़मेर स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में एक कार्यक्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम में छात्रों ने आज अनोखा प्रदर्शन किया, जिसे देखकर हर कोई इन मासूम बच्चों की तारीफ करता नहीं थक रहा. बच्चों ने आज स्वामी विवेकानंद जयंती पर उनकी प्रेरणा से इंडिया जैसे इंग्लिश में लिखा होता है उसी तरह से बैठकर बच्चों की एक टोली ने इंडिया लिखा. साथ ही स्कूल में प्रतियोगिता भी रखी गई उसमें भी कई छात्रों ने भाग लिया.
ये भी पढ़ें
Jodhpur: घर में काम मांगकर लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश, अब पुलिस ने लोगों से की ये खास अपील
सावधान! आपको भी प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत लोन देने के नाम पर ठगा तो नहीं गया? 28 लोग गिरफ्तार