Jaipur News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला की उपस्थिति में शिक्षक दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार समारोह में उस समय अफरातफरी मच गई, जब उनके संबोधन के दोरान, उर्दू शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमीन कायमखानी मंच पर गए और प्राथमिक शिक्षा में उर्दू शिक्षकों की लंबित नियुक्ति की जांच करने की मांग की.
कुर्सी पर खड़े होकर किया हंगामा
जब कोई उचित प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो वह कुर्सी पर खड़े हो गए, और जोर-जोर से चिल्लाने लगे, मुख्यमंत्री की बजट घोषणा को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की. अचानक हुए हंगामे को देखकर शिक्षा मंत्री कल्ला, राज्य मंत्री जाहिदा खान और राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव भी दंग रह गए.
पुलिस ने हिरासत में लिया
हंगामे को देख पुलिस ने कायमखानी को हिरासत में ले लिया और अशोक नगर थाने ले गई. यह समारोह सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित किया जा रहा था. शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ की और मौजूदा सरकार में शिक्षा के स्तर को सुधारने की बात कही. हंगामे के बाद, दर्शकों में से कुछ लोगों ने उन्हें सभागार से बाहर निकाल दिया.
ये भी पढ़ें
Jaipur News: सवा करोड़ रुपये की डकैती मामले में महिला समेत 7 आरोपी गिरफ्तार, 9 लाख कैश और जेवर बरामद