Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी में सरकारी स्कूल में नवाचार करते हुए टीचर्स खुद के खर्चे पर बच्चों की वर्चुअल क्लास ले रहे हैं. यहां जिले के खानपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों ने ऑनलाइन क्लास बढ़ाने के लिए प्रोजेक्टर सहित अन्य चीजें लगाई हैं, जहां बच्चों को उनके सब्जेक्ट के अनुसार वर्चुअल पढ़ाई करवाई जाती है. ऑनलाइन क्लासेज में बच्चों का मन लग रहा है, बच्चों में उत्साह है. सरकारी स्कूल मैं हुए नवाचार से एडमिशन भी बढ़ने लगा है. 


प्रिंसिपल रामनारायण रैगर ने बताया कि शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस अटेंड करने के लिए एक्सटेंशनल हाई डिस्क उपलब्ध करवाई थी. वीडियो कांफ्रेंस तो कभी कबार बार होती है. ऐसे में यहां के शिक्षकों ने नवाचार करते हुए कुछ चीजें अपने खर्च पर स्कूल में लाए और प्रोजेक्ट्स को कक्षाओं में लगाकर बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया. वर्चुअल स्टडी के पॉजिटिव रिजल्ट आने लगे. 


बच्चो में उत्साह, रुकने लगने बच्चे
स्कूल के शिक्षक जगदीप सिंह अपने अपने खर्चे पर छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में अच्छी व्यवस्था देने के लिए लेपटॉप, इंटरनेट और मल्टीमीडिया प्लेटफार्म उपलब्ध करवा रहे हैं. पढ़ाई के साथ विभाग के लर्निंग आउटकम के उद्देश्यों से जुड़े रोचक वीडियो भी वीडियो - ऑडियो विजुअल इफेक्ट के साथ दिखाए जा रहे हैं. 


फिलहाल में स्कूल के अपर प्राइमरी क्लास में 300 से अधिक बच्चों का एडिमशन हुआ है. टीचर्स ने बताया कि बच्चों में पढ़ाई के प्रति जागृति आने लगी है. कक्षाओं में लंबे समय तक बच्चे रुक कर पढ़ाई कर रहे हैं, उनकी डेली अटेंडेंस देखने को मिल रही है, पढ़ाई में भी रुचि बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि स्कूल में स्टाफ की कमी है कई शिक्षक स्कूल में नहीं हैं. ऐसे में वर्चुअल होने पर आकर उन शिक्षकों की कमी पूर्ति की जा रही है. 
 
इन क्लासेज में होती है वर्चुअल स्टडी
लेक्चरर आशाराम मीणा ने बताया कि यह नवाचार स्कूल का परिणाम प्रतिशत व नामांकन बढाने व विषय अध्यापकों की कमी को दूर करने के लिए किया है. यहां कक्षा 10 वीं व 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए प्रत्येक विषय की पढ़ाई के लिए शुरू किया है. स्कूल के शिक्षक पहले अपने स्तर पर कक्षाओं में पढ़ाते है. बच्चे उत्साह के साथ पढ़ रहे है. अच्छी गुणवता वाले ऑडियो, विजुअल इफेक्ट के साथ नेट के माध्यम से डाउनलोड कर बड़ी स्क्रीन पर चलाते हैं. 


'जल्दी समझ आ रही पढ़ाई'
स्कूल के छात्र छात्राओं ने बताया कि पहले किताबों के माध्यम से पढ़ने में लिखने में टाइम लगता था. लेकिन अब स्क्रीन पर वर्चुअल माध्यम से वीडियो के माध्यम से हमें समझ में आ रहा है. जो चीजें 3 से 4 दिनों में सीखने में आती थी वह एक या 2 दिन में ही हम सीख रहे हैं. ये अच्छा अनुभव है. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: राजस्थान में मिलेंगी बंपर नौकरियां! इन विभागों में निकली एक लाख पदों पर भर्ती


Rajasthan: 'स्वास्थ्य सेवाएं फ्री हैं अगर किसी ने पैसे लिए तो खैर नहीं'- मंत्री परसादी लाल मीणा