(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News: बारां में दो युवकों पर हमले के बाद तनावपूर्ण माहौल, बाजार बंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, हिंदू संगठनों ने किया बंद का आह्वान
Baran News: राजस्थान के बारां में दो युवकों पर हमले के बाद तनावपूर्ण माहौल है. हालात को देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है. इधर हिंदू संगठनों ने घटना के विरोध में बंद का आह्वान किया है.
Baran Rajasthan News: राजस्थान के बारां शहर के जनता टॉकिज रेडिमेड कपड़ा बाजार में बुधवार रात कुछ हथियारबंद बदमाशों ने दो दुकानदारों को घायल कर दिया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि एक घायल युवक हरीश के भाई मनोज शर्मा को भी पिछले सप्ताह कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर लहूलूहान कर दिया था. वारदात में दूसरा घायल युवक कोटा निवासी विनोद है, वह हरीश का रिश्तेदार बताया जा रहा है.
घटना के विरोध में आज बारा बंद का किया गया है आह्वान
बता दें कि मनोज विहिप के जिला महामंत्री द्वारका प्रसाद शर्मा का बेटा है. वहीं हमलावर युवक समुदाय विशेष के बताए जा रहे हैं. वहीं पुलिस ने अभी इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है. इस वारदात के बाद शहर में तनावपूर्ण माहौल है. बड़ी संख्या में लोग जिला अस्पताल में जमा हो गए है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस व मीडियाकर्मियों का भीआक्रोशित भीड़ ने अस्पताल के वार्ड में प्रवेश को लेकर विरोध जाहिर किया है. इधर, व्यापार महासंघ ने घटना के विरोध में आज गुरुवार को बारां बंद का आह्वान किया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे चार-पांच अज्ञात युवक हथियार लेकर हरीश शर्मा की दुकान में घुस गए तथा हरीश व दुकान पर मौजूद उसके मौसेरे भाई विनोद पर तलवार व लकडि़यों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. अचानक हुई इस वारदात से बाजार में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. आसपास के दुकानदार व राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. वहीं घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाने पर अस्पताल में भी विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, व्यापारी व अन्य लोग जमा हो गए. इधर सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. उपाधीक्षक मनोज गुप्ता, कोतवाली प्रभारी मांगेलाल यादव ने जिला अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी ली.
लोगों में घटना को लेकर भारी रोष
जिला अस्पताल परिसर में कुछ देर लोगों ने नारेबाजी कर विरोध भी किया तथा शहर में आए दिन हो रही चाकूबाजी व व्यापारियों पर हमला करने की घटनाओं को लेकर खासा रोष जताया. लोगों का कहना था कि आए दिन वारदातें हो रही हैं. पुलिस को लिखित अवगत कराया जा रहा है, मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं. इसके बाद भी प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है.
वहीं वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना, एएसपी जिनेन्द्र जैन, उपखंड अधिकारी दिव्यांशु शर्मा, उपाधीक्षक मनोज गुप्ता, शहर कोतवाली प्रभारी मांगेलाल यादव समेत कई अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे. वहीं घटना के कुछ देर बाद ही शहर में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया. इस दौरान भाजपा समेत कई संगठनों के पदाधिकारी सड़कों पर उतर आए. वे हमलावरों की गिरफ्तारी व शहर की पुलिस व्यवस्था को सृदृढ़ करने की मांग कर रहे थे. रात ग्यारह बजे तक प्रताप चौक पुलिस चौकी व जिला चिकित्सालय में बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन करते रहे. वहीं एसपी मीना ने वारदात के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया, लेकिन प्रदर्शनकारी इससे संतुष्ट नहीं हुए.