Wedding Season 2022: कोरोना काल के बाद इस साल जमकर शादिया हो रही है. गौरतलब है कि इस साल दिसंबर तक 38 दिन विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. 1 जून यानी आज से जुलाई अंत तक 24 दिन विवाह के शुभ मुहूर्त बताए जा रहे है. वहीं 8 जुलाई को भड़ल्या नवमी पर आखिरी मुहूर्त रहेगा. इसके बाद चातुर्मास प्रारंभ होने से विवाह की शहनाई बजना बंद हो जाएगी. इस दौरान 140 दिन विवाह नहीं होंगे. फिर 26 नवंबर से शादियों का सीजन फिर से शुरू हो जाएगा. 28 सितंबर को शुक्र तारा पूर्व दिशा में अस्त होगा और वह 26 नवंबर को पश्चिम दिशा में उदित होगा, तब इस दिन से पुन: विवाह शुरू होंगे.
4 नवंबर को देवउठनी एकादशी अबूझ मुहूर्त
पंडित दीपक शर्मा ने बताया कि इस साल देवउठनी एकादशी 4 नवंबर को मनाई जाएगी. हर साल की तरह इस साल अबूझ मुहूर्त होने से इस दिन शादियां हो सकती हैं, लेकिन अधिकांश लोग 26 नवंबर को शुक्र तारे के उदित होने पर विवाह करेंगे. जून से दिसंबर तक के मुहूर्त में 7 दिन विवाह के लिए शुभ तिथियां रहेंगी. इनमें अचला एकादशी, भड़ल्या नवमी, गंगा दशहरा और देवउठनी एकादशी शामिल हैं.
जून-जुलाई में विवाह की 6 विशेष तिथियां
पंडित रविशंकर शास्त्री ने बताया कि जून में विवाह की चार विशेष तिथियां हैं. 8 जून को महेश नवमी, 9 जून को गंगा दशहरा, 10 जून को निर्जला एकादशी और 14 जून को वट पूर्णिमा पर काफी संख्या में शादियां होंगी. इसी तरह जुलाई माह में 3 तारीख को विनायक चतुर्थी और 8 जुलाई को भड़ल्या नवमी पर भी विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है.
साल के 38 मुहूर्त अभी शेष
जून से दिसंबर के अंत तक 38 दिन विवाह मुहूर्त हैं. साल के कुल 88 में से 50 मुहूर्त निकल चुके हैं. सबसे ज्यादा 18 दिन के विवाह मुहूर्त इस जून महीने में हैं. सबसे कम 3 मुहूर्त नवंबर में रहेंगे.
जानें जून से दिसंबर तक कब-कब हैं विवाह के शुभ मुहूर्त
- जून में शादियो के शुभ मुहूर्त- 1, 5 से 17, 21 से 23, 26 तारीख.
- जुलाई में शादियो के शुभ मुहूर्त- 2, 3, 5, 6, 8 को शुभ मुहूर्त हैं.
- इसके बाद अगस्त से अक्टूबर तक विवाह मुहूर्त नहीं है.
- नवंबर शादियो के शुभ मुहूर्त- 4, 26 से 28 तारीख तक हो सकती हैं शादियां.
- दिसंबर में शादियो के शुभ मुहूर्त- 1 से 4, 7 से 9, 13 से 15 मुहूर्त हैं.
ये भी पढ़ें