Rajasthan News: घरवाले सोते रह गए, जोधपुर में नौकर 12.50 लाख रुपये लेकर हुआ चंपत
Jodhpur Crime News: जोधपुर के महामंत्री पुलिस थाना क्षेत्र में नौकर ने साजिश रचकर मालिक के ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया और 12.50 लाख रुपये लेकर भाग गया.
Jodhpur News: जोधपुर (Jodhpur) शहर में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है और चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही है. चोरी की ताजा वारदात जोधपुर के महामंत्री पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आई है. जहां पर घर नौकर ने साजिश रचकर मालिक के ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. नौकर ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब मालिक घर में गहरी नींद में सो रहे थे. उसी वक्त का फायदा उठाते हुए नौकर ने घर की अलमारी में रखे रूपये पर पड़ी और उसने अलमारी से करीब 12.50 लाख रुपये निकाल लिए.
नौकर ले उड़ा लाखों रुपये
चोरी की यह घटना आधी रात को हुई जब घर में सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे. सुबह उठने पर घटना का पता लगा और नौकर भी गायब मिला. अब महामंदिर पुलिस नौकर की तलाश में लगी है. उसके असम भागने की आशंका में पुलिस की टीमों को लगाया गया है. दिसम्बर में ही काम पर लगाया गया था.
महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि भदवासिया पेट्रोल पंप के सामने तिलक नगर निवासी विजय राज मेहता पुत्र चंपालाल मेहता की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया. उन्होंने बताया कि मूलत: असाम हाल नागौर के रहने वाले एक शख्स राकेश मुंडा को घरेलू काम के लिए नौकर रखा हुआ था. उसे दिसंबर में ही काम पर रखा गया था. रात को परिवार के लोग सो गए थे सुबह उठे तो नौकर राकेश नहीं मिला और अलमारी खुली हुई मिली. वह अलमारी खोलकर 12.50 लाख रूपए चुराकर ले गया. थानाधिकारी ने बताया कि घटना में मामला दर्ज किया गया है. उसकी तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया गया है. एएसआई बाबूराम की तरफ से जांच की जा रही है.
बिना वेरिफिकेशन नौकर को रखना पड़ा भारी
इस घटना में मालिक को बिना पुलिस वेरिफिकेशन के नौकर को रखना भारी पड़ा. दरअसल सुरक्षा को देखते हुए पुलिस के नियमानुसार जब भी कोई व्यक्ति घर में नौकर रखते हैं तो उसका आधार कार्ड सहित नौकर को रखने की सूचना संबंधित थाने को देनी होती है. ऐसे कई मामले जोधपुर में सामने आ चुके हैं जब घर में सो रहे लोगों को नौकर ने जानलेवा हमला भी किया है.
यह भी पढ़ें:
Ajmer News: अजमेर में कोर्ट में पेशी के लिए घोड़े पर पहुंचा शख्स, वजह बताने पर हंसने लगे लोग
Kota News: मंच पर रो पड़े मंत्री शांति धारीवाल, समाज से ये अपील करते हुए छलके आंसू