Alive Woman declared dead Case: राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) में उस समय सनसनी फैल गई जब एक मृत घोषित महिला ने जिला कलेक्टर (District Collector) के समक्ष उपस्थित होकर कहा, ''साहब मैं जिंदा हूं.'' महिला ने आरोप लगाया कि उसके परिजनों ने उसकी मौत का फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र (Fake Death Certificate) बनवाकर जायदाद (Property) हड़प ली. पीड़िता ने कलेक्टर से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई. मामले पर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को तुरंत जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर आशीष मोदी जब जनसुनवाई कर रहे थे तभी पीड़िता उनके पास पहुंची. भीलवाड़ा के उपनगर पुर की नर्मदा देवी टेलर ने जिला कलेक्टर को बताया कि वह 2005 से दिल्ली में काम कर रही हैं और उसके पांच भाई-बहनों ने मिलकर 2008 में उसका फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनवा लिया था और उसके हिस्से की जमीन-जायदाद हथिया ली थी. पाड़िता ने कहा, ''मेरे भाइयों ने ही मेरा मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया जबकि मैं जिंदा हूं, जिसने भी मेरा यह डेथ सर्टिफिकेट बनवाया है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मुझे कोर्ट में सभी कहते हैं, तुम तो मर गई हो, मैंने जब जमीन जायदाद की वसीयत की कॉपी निकलवाई, तब पता लगा कि मुझे मृत घोषित कर रखा है. प्रॉपर्टी के कारण मेरे भाइयों ने ऐसा किया है. मैं चाहती हूं कि मुझे मेरा हिस्सा मिले और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो.''
यह भी पढ़ें- Sikar News: आरोपी नहीं बनाने के एवज में SI ने मांगी एक लाख की रिश्वत, ACB ने रंगे हाथों पकड़ा
भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर ने यह कहा
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा, ''महिला मेरे पास जनसुनवाई में आई, इन्होंने बताया कि मेरे नाम से एक डेथ सर्टिफिकेट 2008 में जारी हो रखा है, मैंने नगर परिषद के माध्यम से जांच करवाई तो यह तथ्य सामने आया कि महिला के नाम की ही एक और महिला की मृत्यु हुई थी और उनके पति का नाम भी सेम था, उस डेथ सर्टिफिकेट को मिस यूज कर इनके परिवारजनों ने धोखाधड़ी का प्रकरण किया है. मैंने दो निर्देश दिए हैं, एक तो इसकी गहन जांच अधिकारियों के माध्यम से होगी, अगर ऐसा पाया जाता है कि किसी दूसरी महिला के डेथ सर्टिफिकेट को यूज करके धोखाधड़ी की गई है तो तुरंत पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी, इसके लिए मैंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं.''
यह भी पढ़ें- Alwar Crime News: अलवर में सिख शख्स की आंखों में मिर्च डालकर बाल काटे, हत्या का था प्लान